Janhvi Kapoor on her name: जान्हवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। इसके बाद वह फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में नजर आई थीं। बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही जान्हवी चर्चा में रहती हैं। कहा जाता है कि श्रीदेवी की फिल्म जुदाई में उर्मिला मातोंडकर के किरदार पर जान्हवी कपूर का नाम रखा गया। अब जान्हवी ने खुद इस खबर से जुड़ी सच्चाई बताई है।
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता बोनी कपूर को ये नाम फिल्म जुदाई के पहले से ही पसंद था। जान्हवी का मतलब होता है पवित्रता, ये उनकी मम्मी श्रीदेवी (Sridevi) को पता था। बकौल जान्हवी कपूर, 'न मेरा नाम जुदाई फिल्म में उर्मिला के किरदार पर आधारित नहीं। ये नाम शायद मेरे माता-पिता को पहले से ही पसंद था।' वहीं, जान्हवी कपूर ने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा लगता है कि लोग जब उनसे कहते हैं कि मैं उन्हें श्रीदेवी की याद दिलाती हूं।'
Also Read: जान्हवी कपूर को लेकर ये था श्रीदेवी का सपना, नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
जिंदगी को बनाया सुरक्षित
फिल्मफेयर से बातचीत में जान्हवी कपूर ने बताया, 'मुझे लगता है कि अर्जुन भैया और अंशुला दीदी ने हमारी जिंदगी को सुरक्षित और मजबूत बताया। इस उम्र में हमें दो अच्छे भाई-बहन मिले। मुझे नहीं लगता है कि मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हूं कि मैं बेहद लकी हूं और इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है।' वहीं, अपने पिता बोनी कपूर के लिए जान्हवी कहती हैं, 'हमारा रिश्ता पहले से ज्यादा पारदर्शी हो गया है। अब हम एक टीम की तरह महसूस करते हैं।'
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। जान्हवी कपूर फिल्म गुड लक जेरी में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग पंजाब में हुई है। इसके अलावा जान्हवी दोस्ताना 2 में नजर आएंगी।
जान्हवी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माफी में भी काम करेंगी। इस फिल्म में जान्हवी कपूर के अपोजिट राजकुमार राव लीड रोल में होंगे। जान्हवी वरुण धवन के साथ फिल्म बवाल में भी काम करेंगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।