कोरोना वायरस से पीड़ित अमिताभ बच्चन का नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी अस्पताल में एडमिट हैं। फैन्स लगातार बच्चन परिवार के लिए दुआएं मांग रहे हैं। हालांकि अभी अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं है। वैसे आज वही दिन जब 38 साल पहले अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्हें दोबारा जीवनदान मिला था।
26 जुलाई 1982 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कुली के सेट पर एक खतरनाक हादसा हुआ था। पुनीत इस्सर के साथ एक एक्शन सीन शूट करते वक्त अमिताभ बच्चन इतनी बुरी तरह से घायल हुए थे कि उनके पेट की झिल्ली और छोटी आंत फट गई थी। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में लगभग 8 घंटों तक अमिताभ बच्चन का ऑपरेशन और फिर बहुत लंबा इलाज चला था। अमिताभ बच्चन की हालत उस वक्त काफी नाजुक बनी हुई थी। अस्पताल के बाहर हजारों की संख्या में फैन्स की भीड़ लगातार दुआएं करती उमड़ी रहती थी। पूरा देश जहां बिग बी के लिए प्रार्थनाएं कर रहा था तो वहीं जया बच्चन खुद सिद्धि विनायक मंदिर गई थीं।
जैसा कि सभी जानते हैं पति की सलामती हर पत्नी किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती है। बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन की सलामती की दुआ मांगने जया बच्चन उस दौरान मुंबई के ताकतवर डॉन में से एक वरदा राजन के मंदिर में भी गई थीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।