Jayeshbhai Jordar Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। पहले दिन फिल्म ने बेहद लचर प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि जयेशभाई जोरदार को मिली जुली समीक्षा मिली थी। वहीं, रणवीर सिंह के डेब्यू के बाद जयेशभाई उनकी सबसे कमजोर ओपनिंग वाली दूसरे फिल्म बन गई है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक जयेशभाई जोरदार ने शुरुआती अनुमानों (Jayesh Bhai Jordaar box office collection first day) के अनुसार पहले दिन 3 करोड़ से 3.25 करोड़ रुपए के बीच कलेक्शन किया है। फिल्म की ओपनिंग ट्रेड पंडितों के संभावित अनुमानों के मुताबिक ही हुई है। इससे पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए महज एक करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया था। फिल्म का बजट लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए के बीच है। ऐसे में लागत के अनुसार पहले दिन कमाई 10 फीसदी से भी कम है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन फिल्म के कई शोज कम दर्शक होने के कारण कैंसिल कर दिए गए।
Also Read: Jayeshbhai Jordaar Movie Review, Rating
इतना हो सकता है लाइफटाइम कलेक्शन
जयेशभाई जोरदार रणवीर सिंह के करियर की दूसरी सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई है। इससे पहले फिल्म लुटेरा ने 5.15 करोड़ और किल दिल ने 6.53 करोड़ रुपए का पहले दिन कलेक्शन किया था। रणवीर की डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात ने पहले दिन महज 95 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग को देखते हुए फिल्म अधिकतम 20 से 30 करोड़ रुपए का कही कलेक्शन कर सकती है। इसके अलावा फिल्म के दूसरे और तीसरे दिन बहुत अधिक कमाई करने के चांस भी बेहद कम है।
रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म केजीएफ 2 से टक्कर मिल रही है। केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 420 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, डॉक्टर स्ट्रेंज 2 ने भी 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, 20 मई को फिल्म भूल भुलैया 2 और कंगना रनौत की धाकड़ रिलीज हो रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।