Jhund Box Office Collection Day 1: फुटबॉल के खेल पर बनी अमिताभ बच्चन स्टारर झुंड शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जहां उसका मुकाबला आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से हुआ। फिल्म सैराट के पांच साल बाद फिल्म डायरेक्टर नागराज मंजुले एक दमदार कहानी लेकर आए हैं लेकिन इस कहानी की चर्चा कम होने की वजह से फिल्म कमाई के मामले में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी।
फिल्म बिजनेस के जानकारों का मानना था कि झुंड पहले दिन 2 से 3 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकेगी क्योंकि इस फिल्म की चर्चा वैसी नहीं है जैसी गंगूबाई काठियावाड़ी की थी। हालांकि अब जब असल आंकड़े सामने हैं तो तस्वीर कुछ और नजर आई। जानकारी के अनुसार झुंड ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये कमा सकी।
Jhund Review: फुटबॉल के जरिए जिंदगी के खेल समझाती है झुंड, जानिए कैसी है फिल्म
ऐसे में मेकर्स वीकेंड पर कमाई में इजाफा होने की उम्मीद कर रहे हैं। कोरोना काल के बाद फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज जरूर हो रही हैं लेकिन दर्शक उन्हीं फिल्मों देखने जाने का जोखिम उठा रहे हैं जिनकी चर्चा बहुत अधिक है। झुंड के मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में मात खा गए और यही वजह है कि अमिताभ के चेहरे के भरोसे वह सिनेमाघरों में अपनी फिल्म के लिए दर्शक नहीं जुटा पा रहे हैं।
दरअसल, गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है और कोरोना काल के बाद कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी ने आठ दिन में 73 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाए हैं।
ओटीटी पर इस फिल्म का मुकाबला अजय देवगन से है जोकि रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस से डेब्यू कर रहे हैं। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर 4 मार्च को रिलीज हुई है। ऐसे में बेहतर तो ये रहता कि मेकर्स झुंड को ओटीटी पर रिलीज करते। हालांकि शनिवार और रविवार की कमाई के आंकड़े आने के बाद असल परफॉर्मेंस का अंदाजा लगेगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।