ट्रोलिंग पर बोलीं Kamya Punjabi, पांच साल की बेटी को भी नहीं छोड़ा, कहा- 'तुम अपनी बच्ची को बेच दोगी'

Kamya Punjabi on Trolling: काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की है। काम्या ने कहा कि उनकी पांच साल की बेटी को भी ट्रोल किया गया था। जानिए क्या कहा काम्या ने...

Kamya Punjabi
Kamya Punjabi 
मुख्य बातें
  • काम्या पंजाबी ने ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की है।
  • काम्या पंजाबी ने कहा कि उनकी पांच साल की बच्ची को भी नहीं छोड़ा गया।
  • काम्या पंजाबी के मुताबिक पहली शादी टूटने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया।

मुंबई.  रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा एक टॉक शो को होस्ट कर रहे हैं। इसमें सेलेब्स ऑनलाइन ट्रोल्स को लेकर खुलकर बात करते हैं। एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने अपना दर्दनाक एक्सपीरियंस शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर बुड्ढी कहा गया। यहां तक उनकी पांच साल की बेटी को भी अपशब्द कहे गए। 

काम्या पंजाबी ने कहा , 'मेरी पहली शादी टूट गई थी। मैं घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हूं। मैं जब उस शादी से बाहर निकली तो मुझे ट्रोल किया गया। मैं एक रिलेशनशिप में थी। उस दौरान भी मुझे ट्रोल किया गया। मुझसे कहा गया कि तुम तो बुढ़िया हो गई हो, तुम्हारा तलाक हो चुका है। ये भी तुम्हें छोड़ देगा। मेरी पांच साल की बच्ची को भी नहीं छोड़ा गया। कहा गया तुम अपनी बच्ची को बेच दोगी। 

Kamya Punjabi: Dilli ke chhole kulche are great, you don't find them in Mumbai - Times of India

नहीं है उनमें इंसानियत
काम्या आगे कहती हैं, 'आज मेरी बेटी 11 साल की हो चुकी है। इसके बावजूद उसे ट्रोल करना अभी तक बंद नहीं हुआ है। लोग किस तरह के हैं। क्या उनमें थोड़ी भी इंसानियत नहीं है? हालांकि, काम्या कहती हैं कि उन्हें ऐसी ट्रोलिंग से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि, जब मेरी बेटी को ट्रोल किया जाता है तो मुझे लगता है कि इनका गला काट दूं।' 

Kamya Punjabi Wiki, Age, Boyfriend, Husband, Family, Biography & More – WikiBio

कांग्रेस पार्टी में हुई शामिल 
काम्या पंजाबी ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा। शक्ति एक एहसास की एक्ट्रेस ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। काम्या ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ''मेरी नई और सुंदर शुरुआत!' 

Kamya Punjabi

काम्या आगे लिखती हैं, 'इतनी गर्मजोशी से स्वागत के लिए तहसीन पूनावाला, भारतीय कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस पार्टी मुंबई का धन्यवाद। राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी वाड्रा जी के नेतृत्व में काम करना शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर