Kangana Ranaut ने धमकी मिलने के बाद दर्ज कराई एफआईआर, पोस्ट में लिखा- 'आतंकी ताकतों के खिलाफ हमेशा बोलती रहूंगी'

Kangana Ranaut Post: कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्हें पंजाब में धमकी मिल रही है। कंगना ने लिखा कि उन्होंने इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई है। जानिए क्या लिखा एक्ट्रेस ने...

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut 
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है।
  • कंगना रनौत ने पोस्ट में लिखा कि उन्हें धमकियां मिल रही है।
  • कंगना रनौत ने सोनिया गांधी से भी अपील की है।

मुंबई. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहती हैं। कंगना रनौत ने अब लिखा कि उन्होंने धमकियां मिल रही है। कंगना का कहना है कि एक शख्स ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। 

कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ' मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है । देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा। देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं।'

Ethnic looks of Kangana Ranaut | Times of India

खुलेआम दी थी जान से मारने की धमकी
कंगना पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों की मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं। मेरे इसी पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से निरंतर धमकियां मिल रही हैं। बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। मैं इस तरह की गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती।देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालो और आतंकी ताकतों के खिलाफ हमेशा बोलती रहूंगी।' 

Kangana Ranaut gets Y+ security cover, CRPF to guard her at all times | Hindi Movie News - Times of India

लोकतंत्र है हमारी ताकत
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, 'चाहे बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सलवादी हो, टुकड़े टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब में गुरूओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हो। लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन देश की अखंडता, एकता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और विचारों की अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार हमें बाबा साहेब अंबेडकर के सविंधान ने दिया है।' 

Kangana Ranaut on her crusade for Sushant Singh Rajput: Yes, it is about Sushant, but it is also about my life | Hindi Movie News - Times of India

कांग्रेस अध्यक्ष से की अपील 
कंगना रनौत के मुताबिक, 'मैंने किसी भी जाति, मजहब, या समूह के बारे में कभी कोई अपमानजनक या नफरत फैलाने वाली बात नहीं की है। मैं कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी को भी याद दिलाना चाहूंगी कि आप भी एक महिला है, आपकी सास इंदिरा गांधी जी इसी आतंकवाद के खिलाफ अंतिम समय तक मजबूती से लड़ीं। पंजाब के अपने मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वह इस तरह के आतंकवादी, विघटनकारी और देशविरोधी ताकतों की धमकी पर तुरंत कार्रवाई करें।' 

Lynching in the name of cow heartbreaking: Kangana Ranaut | Hindi Movie News - Times of India

दर्ज कराई है एफआईआर
बकौल एक्ट्रेस, 'मैंने धमकी देने वालो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की है। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी जल्द कार्रवाई करेगी। देश मेरे लिए सर्वोपरि है, इसके लिए मुझे बलिदान भी देना पडे़ तो मुझे स्वीकार्य है, पर मै ना डरी हूँ ना कभी डरूगी, देश के हित में, गद्दारों के खिलाफ खुलकर बोलती रहूंगी।' 

Kangana Ranaut reveals she's in 'love', says you'll know about him 'very soon'

कंगना आखिर में लिखती हैं, 'पंजाब में चुनाव होने वाले है, इसके लिए कुछ लोग मेरी बात को संदर्भ के बिना प्रयोग कर रहे हैं। अगर मुझे भविष्य में कुछ भी होता है तो उसके लिए नफरत की राजनीति व बयानबाजी करने वाले ही पूरी तरह उत्तरदायी होगें। इनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि चुनाव जीतने की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी के प्रति नफरत ना फैलाए। जय हिंद, जय भारत।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर