मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म क्वीन को आज सात साल पूरे हो गए हैं। क्वीन फिल्म कंगना रनौत के करियर की टर्निंग प्वाइंट थी। फिल्म के सात साल पूरे होने पर कंगना ने बताया कि उन्होंने फिल्म पैसों के लिए साइन की थी।
कंगना रनौत ने एक के बाद एक ट्वीट कर क्वीन फिल्म से जुड़े फैक्ट्स शेयर किए। पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा- 'एक दशक के लंबे संघर्ष के बाद मुझसे कहा गया कि मैं एक अच्छी एक्टर हूं, जैसा एक लीड एक्ट्रेस को होना चाहिए।'
कंगना अपने ट्वीट में आगे लिखती हैं, 'मेरे कर्ली बाल और खराब आवाज ने चीजें बिगाड़ दी थी। मैंने क्वीन यह सोचकर साइन कि फिल्म कभी रिलीज नहीं होगी। मैंने इसे पैसों के लिए साइन किया, उन पैसों के साथ मैं न्यूयॉर्क के फिल्म स्कूल चली गई।'
शॉर्ट फिल्म की डायरेक्ट
कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'न्यू यॉर्क में मैंने स्क्रीन राइटिंग की पढ़ाई की। इसके बाद 24 साल की उम्र में मैंने कैलिफॉर्निया में एक शॉर्ट फिल्म का भी डायरेक्शन किया। इसने मुझे हॉलिवुड में ब्रेक दिया था।
कंगना आगे लिखती हैं, 'मेरा काम देखने के बाद एक बड़ी एजेंसी ने मुझे बतौर डायरेक्टर हायर किया। मैंने अपनी ऐक्टिंग की इच्छाओं को दफन कर दिया। मेरे अंदर भारत वापस लौटने का साहस नहीं था।'
क्वीन ने सिनेमा को बदला
कंगना ने एक और ट्वीट में कहा, 'मैंने लॉस एंजेलिस के बाहर छोटा सा घर खरीदा, जब मैं सब कुछ छोड़ चुकी थीं, क्वीन रिलीज हुई। इसने मेरी जिंदगी और भारतीय सिनेमा को हमेशा के लिए बदल दिया।'
ट्वीट के आखिर में कंगना लिखती हैं, 'क्वीन मेरे लिए सिर्फ फिल्म नहीं है, यह हर चीज का एक्सप्लोजन था जो मैं डिजर्व करती थी और जिससे 10 साल से दूर थी। सबकुछ एकसाथ आ गया, मैं सच में मानती हूं कि जो हमारा होता है, उसे कोई भी छीन नहीं सकता है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।