बॉलीवुड में मानसिक समस्याओं को लेकर लोग अब सामने आने लगे हैं। कई बड़ी हस्तियों ने माना है कि वे डिप्रेशन यानी अवसाद के शिकार हो चुके हैं। अब इस मामले में आमिर खान की बेटी इरा खान भी आगे आई हैं। इरा ने एक वीडियो में इस बात का खुलासा किया है कि पिछले चार साल से उनको क्लीनिकल डिप्रेशन है। जिस पर कंगना ने रिएक्ट किया है।
इरा के वीडियो पर कंगना का रिएक्शन
केआरके के ट्वीट पर अपना जवाब लिखते हुए कंगना ने कहा - 16 साल की उम्र में मैं शारीरिक प्रताड़ना झेल रही थी। साथ ही अकेले अपने दम पर अपनी बहन की देखरेख कर रही थी जिसके ऊपर एसिड फेंक दिया गया था। साथ ही मीडिया की उंगलियां भी मुझ पर उठती रहती थीं। डिप्रेशन की ऐसे तो कई वजह हो सकती हैं लेकिन टूटे घरों के बच्चों के लिए संभलना अक्सर थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए ट्रेडिशनल फैमिली सिस्टम का होना जरूरी है।
क्या कहा था इरा ने अपने वीडियो में
इरा खान ने अपने वीडियो में कहा है - मैं पिछले चार साल से क्लिनिकली डिप्रेस्ड हूं। पिछले एक साल से मैं अपनी मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाहती थी लेकिन, मुझे पता नहीं था कि मैं क्या करूं। ऐसे में मैंने सोचा कि आपको भी अपने सफर में शामिल किया जाए। वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर शेयर किए गए इस वीडियो में इरा ने लोगों से कहा कि चलिए कुछ बात करते हैं और इस मुद्दे को सबके सामने लेकर आते हैं।
क्या करती हैं इरा खान
इरा खान का हाल ही में टैटू मेकिंग का वीडियो भी वायरल हुआ था। कुछ समय पहले वह अभिनय की दुनिया में कदम रखने को लेकर चर्चा में थीं। हालांकि उन्होंने एक प्ले से डायरेक्शन में कदम रखा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।