Aamir Khan-Kiran Rao के तलाक पर Kangna ने उठाए सवाल, कहा- 'मुस्लिम से शादी के लिए क्यों महिला बदलें धर्म?'

Kangana Ranaut on Aamir Khan: आमिर खान और किरण राव के तलाक के बहाने कंगना रनौत ने कई सवाल उठाए हैं। कंगना ने कहा कि हिंदू महिलाएं मुस्लिम से शादी के बाद हिंदू क्यों नहीं रह सकती।

Kangana Ranaut, Aamir Khan, Kiran Rao
Kangana Ranaut, Aamir Khan, Kiran Rao 
मुख्य बातें
  • आमिर खान और किरण राव के तलाक पर कंगना रनौत ने सवाल उठाए हैं।
  • कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है।
  • कंगना रनौत ने सवाल उठाया कि हिंदू और मुस्लिम कपल के बच्चे हमेशा मुस्लिम क्यों होते हैं।

मुंबई. आमिर खान और किरण राव के तलाक की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर सुपरस्टार को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। वहीं, कुछ फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। अब विवादित एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सवाल उठाया कि किसी मुस्लिम के साथ रहने के लिए मुस्लिम क्यों होना पड़ता है। 

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक लंबा नोट लिखा है। कंगना ने सवाल उठाते हुए लिखा, 'एक वक्त पंजाब में ज्यादातर परिवारों में अपने एक बेटे को हिंदू और दूसरे बेटे को सिख बनाने का रिवाज था। ऐसा ही रिवाज मुझे हिंदुओ और मुस्लिम या सिख और मुस्लिम में देखने को नहीं मिला। आमिर खान सर के तलाक के बाद मुझे ज्यादा ताज्जुब हो रहा है। आखिर अंतर धार्मिक शादी में बच्चे हमेशा मुस्लिम ही क्यों बनते हैं।' 

क्यों बदलना पड़ता है धर्म? 
कंगना रनौत अपनी स्टोरी में आगे लिखती हैं, 'आखिर ऐसा क्यों हैं कि महिलाएं शादी के बाद हिंदू नहीं बनी रह पाती हैं। वक्त बदलने के साथ हमें यह भी बदलना चाहिए। ये एक पुरानी और क्रूर प्रथा है। अगर एक परिवार में हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, राधास्वामी और नास्तिक साथ रह सकते हैं तो मुस्लिम क्यों नहीं? आखिर क्यों किसी को मुस्लिम से शादी करने के लिए अपना धर्म बदलना पड़ता है?' 

Kangana Ranaut compares Joe Biden to Aamir Khan's character from 'Ghajini' as she comes out in support of Kamala Harris | Hindi Movie News - Times of India

शेयर किया था वीडियो 
आमिर खान और किरण राव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दोनों ने हाथों में हाथ डाले कह रहे हैं, 'हमारे फैंस को ये सुनकर हैरानी हो रही होगी, आप लोग दुखी हैं।'

आमिर आगे कहते हैं, 'हमारे रिश्ते में बदलाव आया है लेकिन, हम लोग एक दूसरे के साथी है। पानी फाउंडेशन हमारे लिए हमारे बच्चे आजाद की तरह है। हम लोग हमेशा फैमिली की तरह रहेंगे।' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर