बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एकबार फिर अपने नए ट्वीट से बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है। कंगना रनौत का कहना है कि करीना कपूर, सोनम कपूर, राधिका आप्टे, बादशाह, विशाल डडलानी, कल्कि कोचलिन, हुमा कुरैशी, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा जैसी हस्तियों को फेक और सिलेक्टिव एक्टिविज्म करती हैं। इसलिए इनको सलाखों के पीछे होना चाहिए।
कंगना रनौत ने एक ट्विटर यूजर के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इन सभी को फर्जी और चुनिंदा एक्टिविज्म के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए। इन फिल्मी बिंबों ने महिला सशक्तीकरण के नाम पर बहुत नुकसान पहुंचाया है। निकिता के लिए इनके मुंह क्यों सील हो गए हैं जिन्हें दिन दहाड़े गोली मार दी गई है एक जिहादी द्वारा।'
इस ट्वीट को कंगना रनौत ने किया रीट्वीट
अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा जिस ट्वीट को रीट्वीट किया गया है। उसमें कई सारे बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरों का कोलाज है और लिखा है, 'किसी भी बॉलीवुडिया को #NikitaTomarMurderCase के लिए प्लेकार्ड के साथ खड़ा नहीं देखा गया। फंड नहीं आया होगा ना, तो प्रचार कैसे फैलाएंगे। #LoveJihad #ShameOnBollywood #PlacardForSorale" क्योंकि उन्हें धन नहीं मिला है तो वे प्रोपेगेंडा कैसे करेंगे।
कंगना रनौत ने निकिता तोमर के लिए की ब्रेवरी अवॉर्ड की मांग
कंगना रनौत ने इससे पहले निकिता तोमर मामले में एक और ट्वीट किया। कंगना ने निकिता तोमर के लिए ब्रेवरी अवॉर्ड की मांग की। उन्होंने लिखा- मैं भारत सरकार से विनती करती हूं कि देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवॉर्ड से सुसज्जित किया जाए। निकिता तोमर का स्वाभिमान रानी पद्मावती और रानी लक्ष्मीबाई जैसा था। वह जीना चाहती थी लेकिन उसका मर्डर कर दिया गया। स्वाभिमान की रक्षा में वह मिट गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।