मुंबई: मणिकर्णिका स्टार कंगना रनौत कभी भी बेबाक बयान देने से नहीं कतराती हैं। अभिनेत्री को अपनी बात स्पष्ट रूप से बताने से अभी तक कुछ भी नहीं रोक पाया है। पिछले दो महीनों से, कंगना अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी सक्रिय हैं और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के अस्तित्व के खिलाफ बोलते हुए लगातार उनके वीडियो सामने आ रहे हैं।
कुछ दिन पहले तक कंगना की बात सोशल मीडिया पर उनकी टीम रखती थी लेकिन अब एक्ट्रेस खुद ट्विटर पर आ चुकी हैं। हाल ही में वह उन ट्वीट्स का जवाब देती नजर आईं, जिनमें नेटिज़न्स ने उन्हें टैग किया था। इसमें से एक ट्वीट ने लोगों का ज्यादा ध्यान आकर्षित किया, जहां एक यूजर ने कंगना के बयानों पर सवाल उठाए और कहा कि वह 'सबके बारे में सब कुछ' कैसे जानती है। एक्ट्रेस ने भी यूजर को जवाब दिया है।
'आप सबके बारे में सबकुछ जानती हैं...'
यूजर ने ट्वीट किया, 'मनोचिकित्सक के पास जाना मनोविज्ञान का निजी ट्यूशन नहीं कहा जा सकता। अब हर किसी के बारे में हर जगह सब कुछ जानती हैं।'
इस पर, कंगना ने जवाब दिया, 'मैंने न्यूयॉर्क में स्क्रीन राइटिंग की थी। हमें 6 महीने के कोर्स के दौरान मानव मनोविज्ञान पढ़ाया गया था। मैंने अपने प्रोफेसर के साथ मनोविज्ञान की कक्षाओं को दो और साल के लिए बढ़ाया था। मुझे शायद सब कुछ पता न हो, लेकिन हां मैं बहुत कुछ जानती हूं, क्या इससे कोई परेशानी होती है?'
देखें कंगना रनौत का ट्वीट:
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'कहना पड़ेगा बेहद प्यार से समझाया। अब बेसब्री से इस विषय पर आपके पहले एकेडमिक रिसर्च पेपर का इंतजार है। और यहां मैं मजाक नहीं कर रहा हूं।'
इसके जवाब में कंगना ने लिखा, 'धन्यवाद अमन, वाक्पटुता और मुखरता मेरी सबसे अधिक कीमती बाते हैं। ऐसा लगता है कि आपने खुद को मेरे कौशल, चरित्र, बुद्धि और मूल्य की जांच करने के लिए अधिकृत किया है। अमन यूनिवर्सिटी को कहां से मान्यता मिली? आपको अपनी टिप्पणियों के लिए योग्यता कहां से मिली? प्लीज बताओ डियर'
गौरतलब है कि कंगना अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इंडस्ट्री और बॉलीवुड के 'माफियाओं' के बड़े नामों को निशाना बनाती रही हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।