Kangana Ranaut vs Renuka Shahane: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी तो कई सितारे उनके विरोध में आ गए। कई सितारों ने कंगना के ट्वीट को गलत बताया तो कई ने मुंबई शहर की तारीफ में ट्वीट किए। कंगना के इस ट्वीट के जवाब में 'हम आपके हैं कौन' फिल्म की अदाकारा रेणुका शहाणे ने भी ट्वीट किया और अपनी बात रखी।
बॉलीवुड अदकारा रेणुका शहाणे ने ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई वह शहर है, जहां आपका बॉलीवुड स्टार बनने का सपना पूरा हुआ है! कोई आपसे इस अद्भुत शहर के लिए कुछ सम्मान की उम्मीद करेगा। यह भयावह है कि आपने पीओके के साथ मुंबई की तुलना कैसे की।'
कंगना का रेणुका शहाणे पर पलटवार
रेणुका शहाणे के ट्वीट पर कंगना रनौत ने बेहद शालीनता से पलटवार किया है। उन्होंने लिखा- 'प्रिय रेणुका जी, किसी जगह के गलत प्रशासन की निंदा करने का मतलब उस स्थान की निंदा करना कबसे हो गया? क्या आप भी खून के प्यासे गिद्ध की तरह इंतजार कर रही थींं कि मेरे मांस का एक टुकड़ा मिल जाए। आपसे मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी।'
बता दें कि कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधते हुए लिखा था कि संजय राउत ने उन्हें खुली धमकी दी है कि वह मुंबई वापस न लौटें। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में यह भी पूछा था कि मुंबई में पीओके जैसा क्यों फील हो रहा है? इस ट्वीट के बाद कंगना बॉलीवुड सितारों के निशाने पर आ गईं।
उर्मिला मातोंडकर ने कहा- 'एहसान फरामोश'
कंगना के बयान के खिलाफ एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है। ये महान शिवाजी की भूमि है। मुंबई ने लाखों भूखे भारतीयों को खाना खिलाया है। इसके अलावा कई लोगों को नाम, शोहरत और इज्जत दी है। केवल एहसान फरामोश लोग ही मुंबई की तुलना पीओके से कर सकते हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।