'मैं न हूं तो शिवसेना कांग्रेस बन जाएगी' कंगना रनौत ने शेयर किया बालासाहेब ठाकरे का पुराना वीडियो

Kangana Ranaut on Shivsena: कंगना रनौत सोशल मीडिया के जरिए शिवसेना पर लगातार हमला बोल रही है। अब कंगना रनौत ने शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर किया है।

Kangana Ranaut, Bala Saheb Thackrey
Kangana Ranaut, Bala Saheb Thackrey 
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर बाला साहेब ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर किया है।
  • वीडियो में बाल ठाकरे कह रहे हैं- 'अगर मैं हूं तो शिवसेना कांग्रेस बन जाएगी।'
  • कंगना ने लिखा- 'आज वह होते तो अपनी पार्टी की हालत देखकर कैसा महसूस करते?'

मुंबई. कंगना रनौत  का शिवसेना पर हमला तेज हो गया है। कंगना ने अब शिव सेना के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे का वीडियो शेयर किया है। इसमें बाल ठाकरे कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बात कर रहे हैं।  

कंगना रनौत ने बाला साहेब ठाकरे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'महान बाला साहेब ठाकरे मेरे पसंदीदा आइकॉन हैं। उनका सबसे बड़ा डर था कि एक दिन शिवसेना गंठबंधन कर लेगी और कांग्रेस बन जाएंगी।' 

कंगना आगे लिखती हैं- 'मैं ये जानना चाहता हूं कि आज वह होते तो अपनी पार्टी की हालत देखकर कैसा महसूस करते? वीडियो में बाला साहेब ठाकरे कह रहे हैं- मैं हूं तभी आज तक पार्टी बची हुई है। वरना वह भी कांग्रेस बन जाएगी।'  

सोनिया गांधी से पूछा सवाल 
कंगना रनौत ने एक दूसरे ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल पूछा है। कंगना ने लिखा- ''प्रिय आदरणीय @INCIndia की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, एक महिला होने के नाते आप महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा मेरे साथ हुए व्यवहार से पीड़ित नहीं हैं?'

कंगना अपने ट्वीट में आगे लिखती हैं- 'क्या आप डॉ. अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकतीं?'आप पश्चिम में पली बढ़ी हैं और भारत में रहती हैं। आप महिलाओं के संघर्ष से अवगत हो सकती हैं।' 

Kangna Ranaut asks Sonia Gandhi

कंगना ने लिखा- 'आप हस्तक्षेप करेंगी'
कंगना सोनिया गांधी को लिखती हैं- 'जब आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून और व्यवस्था का मजाक उड़ा रही है, तो इतिहास आपकी चुप्पी और उदासीनता का न्याय करेगा। मुझे उम्मीद है कि आप हस्तक्षेप करेंगी।'

कंगना रनौत ने इससे पहले सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह ऑफिस की मरम्मत नहीं कराएंगी। कंगना लिखती हैं- 'ऑफिस को रिनोवेट करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। मैं इन्हीं खंडहरों में काम करुंगी। ये टूटा हुआ ऑफिस एक महिला की इच्छा का प्रतीक है, जिसने इस दुनिया में उठने का साहस दिखाया है।' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर