Kangana Ranaut ने करीना कपूर के हाथ से छीना ये बड़ा प्रोजेक्‍ट, फिल्म सीता द इंकार्नेशन में निभाएंगी लीड रोल

Kangana Ranaut upcoming film: कंगना रनौत की मूवी थलाइवी हाल ही में रिलीज हुई है। जल्‍द ही वह फिल्म सीता द इंकार्नेशन में नजर आएंगी। उन्‍होंने इसका पोस्‍टर अपने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया है।

Kangana Ranaut upcoming film, Kangana Ranaut
Kangana Ranaut   |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत को थलाइवी के बाद मिला एक और बड़ा रोल
  • फिल्म सीता द इनकर्नेशन में निभाएंगी लीड रोल
  • एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया पोस्‍टर

Kangana Ranaut will play Sita role: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में फिल्म थलाइवी में नजर आई थीं। इसमें उन्‍होंने जयललिता का किरदार निभाया था। वहीं एक बार फिर कंगना के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्‍ट हाथ लगा है। वह जल्‍द ही फिल्म सीता द इंकार्नेशन में लीड रोल में नजर आएंगी। बताया जाता है कि इससे पहले ये रोल बॉलीवुड दीवा करीना कपूर खान को ऑफर हुई थी, लेकिन उनके ज्‍यादा पैसे मांगने की वजह से ये मौका उनके हाथ से फिसल गया।

कंगना रनौत की इस नई फिल्म का आज अनाउसमेंट कर दिया गया है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर पोस्‍ट किया है। इस फिल्म का निर्देशन अलौकिक देसाई करेंगे। वहीं निर्माता सलोनी शर्मा  हैं। फिल्म के राइटर एस एस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद हैं, जिन्होंने बाहुबली सीरीज की स्क्रिप्ट लिखी है। इस फिल्म के डायलॉग और गाने मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। 

कंगना रनौत इससे पहले क्वीन, मणिकर्णिका, पंगा, तनु वेड्स मनु और थलाइवी जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उनकी मूवी थलाइवी रिलीज हुई। इसके लिए उन्‍होंने अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म भी किया था। इस दौरान उन्होंने 20 किलो तक वजन भी बढ़ाया था। अब फैंस उन्हें सीता के रोल में देखने के लिए बेकरार हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर