मुंबई. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। कनिका की पिछले दिनों पांचवीं और छठी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब लगभग 17 दिन के बाद कनिका कपूर अपने घर वापस लौट आई हैं।
Spotboye की रिपोर्ट के मुताबिक कनिका कपूर अस्पताल से डिसचार्ज होकर घर वापस लौट आई हैं। कनिका कपूर के भाई अनुराग ने इस बात की पुष्टि की है। अनुराग ने कहा- 'हां कनिका वापस आ गई हैं। वह काफी हद तक ठीक हैं।'
अनुराग के मुताबिक- परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं कि वह ठीक हो गई है। हालांकि, सबसे ज्यादा खुशी की बात है कि कनिका के संपर्क में जितने लोग आए थे, उनमें किसी का भी कोरोना टेस्ट पॉजीटिव नहीं आया है।
पुलिस करेगी कनिका से पूछताछ
रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका कपूर से पुलिस जल्द ही पूछताछ करने वाली है। दरअसल पुलिस कनिका का सेल्फ क्वारनटाइन पूरा होने का इंतजार कर रही है। 20 अप्रैल के बाद कनिका से पूछताछ की जाएगी। पुलिस कनिका से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट तैयार कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें सबसे अहम सवाल नौ मार्च को लंदन से उनकी वापसी से संबंधित होगा। कनिका से पूछा जाएगा की क्या उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट में मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई थी या नहीं? उन्होंने क्या सावधानी बरती? इसके अलावा वह बुखार के बावजूद पार्टी में क्यों शामिल हुई थीं।
इन धाराओं में दर्ज हुई थी एफआईआर
कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी थीं और देश आने के बाद वो सेल्फ आइसोलेशन में नहीं रहीं बल्कि कई पार्टियों में शामिल हुईं। कनिका के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
कनिका पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें 6 महीने की जेल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों ही सजा हो सकती है।कनिका कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस को यह जानकारी दी थी कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है। हालांकि, कुछ वक्त बाद उन्होंने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया था। आपको बता दें कि कनिका बेबी डॉल जैसे गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।