बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है और वो 37 साल की हो गई हैं। कैटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था लेकिन बाद में उनका परिवार लंदन शिफ्ट हो गया।
17 साल पहले किया था बॉलीवुड डेब्यू
कैटरीना ने साल 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसमें उनके अलावा अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और जीनत अमान जैसे स्टार्स थे। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद ही कैटरीना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया और तेलेगु फिल्म मल्लीश्वरी में काम किया। इस फिल्म में कैटरीना एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती के साथ नजर आईं थीं। साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए कैटरीना ने 70 लाख रुपये फीस ली थी, जो उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा थी।
इन फिल्मों में किया काम
इसके बाद कैटरीना ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया जिसमें सरकार, मैंने प्यार क्यों किया, हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, वेलकम, रेस, सिंह इज किंग, युवराज, न्यूयॉर्क, अजब प्रेम की जगब कहानी, तीस मार खान, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, जब तक है जान, धूम 3, जग्गा जासूस, फितूर, टाइगर जिंदा है, जीरो और भारत जैसी फिल्मों में काम किया। कैटरीना की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती है।
कैटरीना के हैं सात भाई- बहन
कैटरीना कैफ का बचपन बहुत आसान नहीं रहा। कैटरीना बहुत छोटी थीं तभी उनके पिता मोहम्मद कैफ ने उनकी मां सुजैन टरकोट को छोड़ दिया था। उनकी मां वकील और सोशल वर्कर थी जिसके चलते उन्हें कई जगह सफर करना पड़ता था। कैटरीना के अलावा उनकी 6 बहने और एक भाई है। उन सभी की परवरिश कैटरीना की मां ने अकेले की थी। कैटरीना ने भारत आकर अपनी मां की जगह पिता का सरनेम इसलिए इस्तेमाल किया क्योंकि 'कैफ' 'टरकोट' के मुकाबले आसान है।
(दोनों तस्वीरों में अपनी मां के साथ कैटरीना कैफ)
ये हैं कैटरीना के भाई बहन
कैटरीना कैफ की सबसे बड़ी बहन स्टेफनी टरकोट हैं। इसके बाद उनके इकलौते भाई माइकल है। तीसरे नंबर पर हैं कैटरीना की बहन क्रिस्टीन और चौथे नंबर पर बहन नताशा। जबकि पांचवें नंबर पर खुद कैटरीना कैफ हैं। कैटरीना की तीन छोटी बहने हैं मेलिसा, सोनिया और इजाबेल।
(फोटो में अपनी दादी संग कैटरीना कैफ)
कैटरीना अक्सर अपनी बहनों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं। कैटरीना अपनी मां और दादी के साथ भी सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर चुकी हैं। मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर कैटरीना के 40 मिलियन यानी 4 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।