KGF 2 Box Office Collection Lifetime Income: कन्नड़ सुपरस्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 कमाई के नए कीर्तिमान बना रही है। इस फिल्म ने 35 दिन में 1210 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया है। केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रिलीज के 35 दिन बाद भी केजीएफ की बादशाहत कायम है। केजीएफ 2 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से कमाई के नए कीर्तिमान बना रही है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 'दंगल' और 'बाहुबली 2' के बाद 'केजीएफ: चैप्टर 2' तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 35 दिनों में देशभर में जहां 848.46 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है, वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 1210 करोड़ रुपये (KGF 2 Worldwide Collection) हो चुकी है। केवल हिंदी वर्जन से फिल्म ने 423.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 35वें दिन बुधवार को भी हिंदी में 1.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में यह फिल्म कंगना रनौत और कार्तिक आर्यन के लिए परेशानी बन सकती है।
Also Read: KGF स्टार Yash ने पान मसाला ब्रांड की डील ठुकाराई, ऐड के लिए ऑफर हुए थे करोड़ों रुपये
केजीएफ 2 की रिलीज के बाद जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं वो ढेर हो गईं। शाहिद कपूर स्टारर जर्सी, टाइगर श्रॉफ स्टारर हीरोपंती 2 और अजय देवगन स्टारर रनवे 34 ने केजीएफ 2 के सामने घुटने टेक दिए। रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार भी खास नहीं चल सकी। अब देखना होगा कि कंगना रनौत और कार्तिक आर्यन 'रॉकी भाई' से कैसे टक्कर लेंगे।
दरअसल, शुक्रवार 20 मई को बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की 'धाकड़' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों का सामना केजीएफ 2 से है जो अभी भी नॉन स्टॉप कमाई कर रही है। हालांकि फिल्म बिजनेस के जानकार इन दोनों फिल्मों की ठीक ठाक ओपनिंग की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।