KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 14: साउथ की फिल्में बीते कुछ समय में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं फिर बात चाहे फिल्म पुष्पा की हो, आरआरआर की हो या हालिया रिलीज केजीएफ चैप्टर 2 की। इन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला और इन्होंने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज हुए 14 दिन बीत गए हैं और अब भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। फिल्म जल्द ही वर्लवाइड 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी।
ये भी पढ़ें: KGF Chapter 2 के लिए यश ने लिए इतने करोड़, जानें संजय दत्त और रवीना टंडन की कितनी है फीस
तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
केजीएफ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले टाइगर जिंदा है और पीके व संजू ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। केजीएफ 2 ने शुक्रवार को 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.25 करोड़ रुपये, रविवार को 22.68 करोड़ रुपये, सोमवार को 8.28 करोड़ रुपये, मंगलवार को 7.48 करोड़ रुपये और बुधवार को 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके बाद फिल्म की हिंदी वर्जन से कुल कमाई 343.13 करोड़ रुपये हो गई है।
14वें दिन इतनी हुई कमाई
फिल्म ने रिलीज के 12 दिनों के अंदर 900 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और 14 दिन में फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई बढ़कर 926.67 करोड़ रुपये हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन के मुताबिक फिल्म ने 14वें दिन 19.37 करोड़ रुपये कमाए। वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने केवल हिंदी वर्जन से 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।
11 दिन में कमाए 300 करोड़ रुपये
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये, दो दिन में 100 करोड़ रुपये, चार दिन 150 करोड़ रुपये, पांच दिन में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। केजीएफ 2 ने छठे दिन 225 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, छठे दिन फिल्म की कुल कमाई 225 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। इसके बाद नौ दिन में फिल्म ने 275 करोड़ रुपये और 11 दिन में बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल सेंचुरी लगा दी थी। साल 2019 के बाद केजीएफ 2 पहली फिल्म है, जिसने 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। मालूम हो कि फिल्म ने 4 दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 540 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें: केजीएफ 2 ने 11वें दिन लगाई ट्रिपल सेंचुरी, क्या तोड़ेगी दंगल का ये रिकॉर्ड?
300 करोड़ के क्लब में शामिल फिल्में
आपको बता दें कि साल 2017 में रिलीज हुए एस.एस.राजामौली की फिल्म बाहुबली- 2 ऐसी अकेली फिल्म है जो 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी। इसके अलावा 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्मों की लिस्ट में पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, दंगल, टाइगर जिंदा है, पद्मावत, संजू और वॉर शामिल हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।