जेब में 300 रु. लेकर घर से भाग आए थे KGF स्टार यश, ऐसे तय किया फर्श से अर्श का सफर

KGF Star Yash Aka Naveen Kumar Success Story: केजीएफ फेम साउथ स्टार यश अपना घर छोड़कर बैंगलौर भाग आए थे। यहां पहुंचकर यश बहुत ज्यादा डर गए थे...

Kannada star Naveen Kumar success story KGF star Yash ran away from home with just Rs 300
साउथ स्टार यश।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • साउथ सुपरस्टार नवीन कुमार यानी यश आज जाना पहचाना नाम बन चुके हैं।
  • केजीएफ चैप्टर-1 जैसी सक्सेसफुल फिल्मों के साथ यश अपनी एक्टिंग का खूब लोहा मनवा चुके हैं।
  • फैन्स बेसब्री से यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 का इंतजार कर रहे हैं।

साउथ सुपरस्टार नवीन कुमार यानी यश आज जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अंदर और बाहर दोनों ही जगह यश की फैन फॉलोविंग काफी जबरदस्त है। मिस्टर एंड मिसेस रामचारी, राजधानी और केजीएफ चैप्टर-1 जैसी फिल्मों में यश अपनी एक्टिंग का खूब लोहा मनवा चुके हैं। केजीएफ फिल्म के सक्सेसफुल होने के बाद फैन्स बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि यश ने भी सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। 
कुछ टाइम पहले साउथ स्टार यश ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगलिंग दौर को लेकर बात की थी। इस इंटरव्यू में केजीएफ स्टार ने बताया था कि उनके एक्टर बनने का सफर कैसा रहा। यश ने इस दौरान कहा था कि वो सिर्फ 300 रुपए जेब में लेकर घर छोड़ आए थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@thenameisyash) on
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@thenameisyash) on

जी हां, केजीएफ स्टार यश मजह 300 रुपए लेकर अपना घर छोड़ बैंगलौर आ गए थे। बकॉल यश, 'मैं अपना घर छोड़कर भाग आया था। जब मैं बैंगलौर पहुंचा तो उस पल बहुत ज्यादा डर गया था। क्योंकि ये बहुत बड़ा और डराने वाला शहर था हालांकि मैं हमेशा से ही एक आत्मविश्वासी लड़का रहा हूं। मुझे स्ट्रगल करने का डर नहीं था मेरे माता-पिता मुझे कभी भी यहां वापस नहीं आने देते। उन्होंने मुझे एक अल्टीमेटम दिया था। मैं बतौर एक्टर अपना लक आजमाने के लिए फ्री था लेकिन इन सबके बावजूद ये सब काफी मुश्किल था।' 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@thenameisyash) on


साउथ स्टार यश ने बताया था, 'मैंने थिएटर करना शुरू किया। किसी ने किस्मत से मुझे थिएटर में ले लिया था। मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता था। मैं बैकस्टेज ही पैसे कमाने लगा। जैसे चाय से लेकर सब कुछ बेचने लगा। जब मैं थिएटर कर रहा था तो शुरुआत में एक डायरेक्टर को भी मैंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में असिस्ट किया। मैं बहुत ज्यादा ट्रैवल करता था और फाइनली मेरी पहली स्टेज अपीयरेंस नोटिस की गई।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर