वेटरन एक्ट्रेस कुमकुम का निधन हो गया। 86 वर्ष की आयु में नया दौर और मदर इंडिया की बॉलीवुड अदाकारा कुमकुम ने दुनिया को अलविदा कह दिया। नावेद जाफरी ने अपने ट्विटर पेज पर अदाकारा कुमकुम के निधन की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, 'हमने एक और रत्न खो दिया है। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब मैं बच्चा था। वह हमारे परिवार का हिस्सा थी। एक शानदार कलाकार और एक शानदार इंसान... आपकी आत्मा को शांति मिले #कुमकुमआंटी #आरआईपीकुमकुम...।' आपको बता दें, अभिनेत्री कुमकुम 100 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
कुमकुम को कई हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस लिस्ट में मिस्टर एक्स इन बॉम्बे(1964), मदर इंडिया(1957), सन ऑफ इंडिया(1962), कोहिनूर(1960) उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूस, एक सपेरा एक लुटेरा, गांगा की लहरें, राजा और रंक, आंखे(1968), ललकार, गीत और एक कुंवारा एक कुंवारी जैसी फिल्म शामिल हैं।
50s-60s का चर्चित चेहरा थीं कुमकुम
बॉलीवुड अदाकारा कुमकुम उन अभिनेत्रियों में से एक थीं जिन्होंने किशोर कुमार के साथ कई प्रोजेक्ट में काम किया। इतना ही नहीं कुमकुम 50s और 60s के दौर का काफी चर्चित चेहरा थीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।