मुंबई: 1997 में आई फिल्म परदेस से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी ने एक प्रमुख दैनिक से इंटरव्यू में याद किया कि कैसे पिछले दो दशकों में फिल्म उद्योग में चीजें बदल गई हैं। महिमा ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि अब, इंडस्ट्री आखिरकार एक ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां महिला कलाकार भी शॉट्स में अपने हिसाब से योगदान दे रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह यह देखकर खुश हैं कि अभिनेत्रियों को बेहतर रोल और बेहतर वेतन मिल रहा है, क्योंकि वह एक शक्तिशाली स्थिति में हैं।
दिल है तुम्हारा एक्ट्रेस ने इस बारे में बोलते हुए कहा, 'उनके पास पहले की तुलना में लंबी शेल्फ लाइफ है। पहले के समय में जिस मिनट आपने किसी को डेट करना शुरू किया, लोग आपसे हटने लगेंगे क्योंकि तब वे केवल उन वर्जिन लड़कियों को लेना चाहते थे, जिन्होंने किस ना किया हो। अगर आप शादीशुदा हो गई हैं, तो फिर काम भूल जाइए, आपका करियर खत्म हो गया और अगर आपका बच्चा होता है, तो यह बिल्कुल ही खत्म हो जाता था।'
महिमा चौधरी ने यह भी कहा कि ना केवल अभिनेत्रियों, बल्कि गोविंदा और आमिर खान जैसे अभिनेताओं ने भी अपने वैवाहिक जीवन को छुपाया।
महिमा ने कहा, 'यहां तक कि जब क़यामत से क़यामत तक फिल्म आई, तो हमें नहीं पता था कि गोविंदा शादीशुदा है। लोगों ने अपने बच्चों की तस्वीरें नहीं दिखाईं या उन्हें उजागर नहीं किया क्योंकि इससे उनकी उम्र का पता चलता था! ये सब चीजें अब वास्तव में बदल गई हैं।'
महिमा ने आगे कहा कि अब लोग अलग-अलग तरह की भूमिकाओं में महिलाओं को स्वीकार कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'एक्ट्रेस की निजी जिंदगी को सेलिब्रेट किया जाता था। यहां तक कि बहुत से पुरुष अभिनेता भी अपने रिश्ते की स्थिति को पहले छिपाते थे। उनकी फिल्म की रिलीज के बाद या कई सालों बाद, हमें पता चला कि उनकी कब और कैसे शादी हुई।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।