मुंबई. 6 महीने के बाद 15 अक्टूबर से सिनेमाघर दर्शकों के लिए एक बार फिर से खुल गए हैं। हालांकि, सिनेमाघर अभी भी दर्शकों का इंतजार कर रहा है। दिल्ली के ज्यादातर सिनेमाघर बंद थे। आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक केवल 50 फीसदी दर्शक के साथ खुल सकते हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पीवीआर नारायणा ने 40 कोरोना वॉरियर्स के लिए तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। स्क्रीनिंग में डॉक्टर, सीविल डिफेंस के कर्मचारी शामिल हुए थे। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग नई दिल्ली डीएम ऑफिस के तरह से हुई थी।
लाजपत नगर के 3C मॉल के पीवीआर सिनेमाहॉल में अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर का प्रीमियर मॉल स्टॉफ और उनके परिवार के लिए हुआ। वहीं, ग्रेटर कैलाश स्थित सिनेपॉलिस सिनेमा के केवल पांच टिकटों की बिक्री हुई।
ये थिएटर रहे बंद
दिल्ली के निर्माण विहार के V3S मॉल स्थित सिनेपॉलिस फन सिनेमा बंद रहा। इसके अलावा कौशांबी के EDM मॉल का पीवीआर सिनेमा भी अभी दर्शकों के लिए नहीं खुला है। जंगपुरा का इरोस सिनेमा भी अभी दर्शकों के लिए बंद है।
एसओपी के मुताबिक सिनेमा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत आवश्यक है। दर्शकों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। सिनेमाघरों में दर्शकों को एक-एक सीट छोड़कर बैठाने का इंतजाम करना होगा। फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदने की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन होगी।
साल 2018 में आई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ को भी दोबारा रिलीज किया जा रहा है। इसके अलावा ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर, तापसी पन्नू की थप्पड़ और अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर को भी दोबारा रिलीज किया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।