भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। सरकार ने देश की संप्रुभता, एकता और रक्षा के लिए इन ऐप्स को खतरा बताते हुए प्रतिबंध लगाया है। ऐप्स को बैन किए जाने के बाद से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी का इजहार किया है। अब इस कड़ी में नया नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइक अरोड़ा को भी जुड़ गया है। मलाइका टिकटॉक के बैन होने पर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि सही कदम उठाया गया है और यह लॉकडाउन की सबसे अच्छी खबर है।
मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें बैन से संबंधित न्यूज टीवी पर दिखाई दे रही है। उन्होंने लिखा, 'लॉकडाउन के दौरान मुझे मिली अब तक की सबसे अच्छी खबर। आखिरकार अब हमें लोगों के हास्यास्पद वीडियो नहीं देखने पड़ेंगे।' मलाइक के टिकटॉक को लेकर किए गए पोस्ट पर उनके फैंस और फॉलोरअर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। चाइनीज ऐप्स पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत इन चाइनीज ऐप्स पर पाबंदी लगाई है।
गौरतलब है कि 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इसी के बाद से देश में चीन के खिलाफ गुस्से का माहौल है। सैनिकों की शहादत के बाद चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग भी तेज हो रही थी। कई सेलेब्रिटीज ने भी चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।