साल 2020 ने एंटरटेनमेंट जगत से कई दिग्गजों को छीन लिया और अब एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। जाने माने मलयालम फिल्म डायरेक्टर Naranipuzha Shanavas का निधन हो गया है। 40 साल के डायरेक्टर ने कोच्ची के केजी अस्पताल में बुधवार को आखिरी सांस ली।
जानकारी के मुताबिक वो रविवार को अपकमिंग फिल्म 'गांधीराजन' की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां बुधवार को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। केजी अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तभी उनकी हालत गंभीर थी। Naranipuzha को कोयंबटूर स्थित केजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा था लेकिन बाद में उन्हें कोच्ची के एस्टर मेडिसिटी में वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया था। यहां बुधवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली।
एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू ने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'उन्होंने जीवन भर यादों के साथ छोड़ दिया और बहुत सी कहानियां जो उन्होंने मुझे सुनाई थीं .... हमारे सूफी ।। हमने तुम्हारे लिए पूरी कोशिश की शानू.. लव यू।' बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Naranipuzha ने साल 2015 में फिल्म कैरी (Karie) से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने Sufiyum Sujatayum जिसमें जयसूर्या, देव मोहन और अदिति राव हैदरी थे और फिल्म इस साल ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।