मुंबई. मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का इस साल 30 जून को निधन हो गया था। पति के निधन के बाद मंदिरा बेदी ने खुद को संभाला और वापस काम पर लौट आई हैं। अब मंदिरा बेदी ने कहा कि उनके दोनों बच्चों से उन्हें हिम्मत मिलती है।
न्यूज ऐजेंसी पीटीआई से बातचीत में मंदिरा बेदी ने कहा, 'मेरा बेटा वीर और बेटी तारा ही मेरी दुनिया है। लगातार काम करते रहना ही आगे बढ़ने के लिए मेरी प्रेरणा है। मेरे बच्चे ही सबसे बड़ा कारण है कि मैं ये साहस बटोर सकी। वह मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। मैं अपने बच्चों के लिए लगातार काम करते रहना चाहती हूं। मैं अपने बेटे और बेटी के लिए अच्छी मां और बाप दोनों बनना चाहती हूं।'
चुनौतियों से भरा हुआ करियर
मंदिरा बेदी आगे कहती हैं, 'मेरा करियर चुनौतियों से भरा हुआ है। एक वक्त मेरा करियर ढलान में चला गया था। ऊपर वाले का शुक्र है कि मुझे बहुत से अच्छे और सफल प्रोजेक्ट मिले हैं। मैं जब अपने 30s से गुजर रही थीं तब मेरे अंदर थोड़ी असुरक्षा थी। लेकिन 40 साल के बाद मैं ऐसी परिस्थिति में पहुंच गई हूं जहां पर मैं बेहद अच्छा काम कर सकती हूं।'
टॉक शो लेकर आ रही हैं मंदिरा बेदी
वर्कफ्रंट की बात करें तो मंदिरा बेदी जल्द ही 'द लव लाफ लाइव शो' के तीसरे सीजन को होस्ट करने जा रही हैं। ये टॉक शो रॉमेडी नाऊ चैनल में टेलिकास्ट होगा। मंदिरा ने टॉक शो के लिए कहा, 'दुनिया को इस वक्त पॉजीटिविटी की बेहद जरूरत है।'
मंदिरा बेदी आगे कहती हैं, 'ये एक अलग तरह की एनर्जी है। पब्लिक फिगर के स्ट्रगल और उनकी चुनौतियों को पार पाने के हुनर को जानना और दर्शक तक पहुंचाना एक नया अनुभव देता है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।