पति Raj Kaushal के निधन के चार महीने बाद बोलीं Mandira Bedi- 'बच्चों की मां-बाप दोनों हूं, उनकी वजह से हूं जिंदा'

Mandira Bedi on life after husband death: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का इस साल जून में निधन हो गया था। जानिए पति के निधन के बाद कैसे मंदिरा बेदी ने काम पर की वापसी।

Mandira Bedi, Raj Kaushal
Mandira Bedi, Raj Kaushal 
मुख्य बातें
  • मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का इस साल जून में निधन हो गया था।
  • मंदिरा बेदी ने कुछ वक्त बाद काम पर वापसी की है।
  • मंदिरा बेदी ने बताया कि उनके दोनों बच्चे उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं।

मुंबई. मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का इस साल 30 जून को निधन हो गया था। पति के निधन के बाद मंदिरा बेदी ने खुद को संभाला और वापस काम पर लौट आई हैं। अब मंदिरा बेदी ने कहा कि उनके दोनों बच्चों से उन्हें हिम्मत मिलती है। 

न्यूज ऐजेंसी पीटीआई से बातचीत में मंदिरा बेदी ने कहा, 'मेरा बेटा वीर और बेटी तारा ही मेरी दुनिया है। लगातार काम करते रहना ही आगे बढ़ने के लिए मेरी प्रेरणा है। मेरे बच्चे ही सबसे बड़ा कारण है कि मैं ये साहस बटोर सकी। वह मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। मैं अपने बच्चों के लिए लगातार काम करते रहना चाहती हूं। मैं अपने बेटे और बेटी के लिए अच्छी मां और बाप दोनों बनना चाहती हूं।'

mandira Bedi: 'Done and done,' says Mandira Bedi after getting second dose of Covid vaccine - The Economic Times

चुनौतियों से भरा हुआ करियर
मंदिरा बेदी आगे कहती हैं, 'मेरा करियर चुनौतियों से भरा हुआ है। एक वक्त मेरा करियर ढलान में चला गया था। ऊपर वाले का शुक्र है कि मुझे बहुत से अच्छे और सफल प्रोजेक्ट मिले हैं। मैं जब अपने 30s से गुजर रही थीं तब मेरे अंदर थोड़ी असुरक्षा थी। लेकिन 40 साल के बाद मैं ऐसी परिस्थिति में पहुंच गई हूं जहां पर मैं बेहद अच्छा काम कर सकती हूं।'  
Mandira Bedi : 'I believe in repeating my outfits' - Times of India 

टॉक शो लेकर आ रही हैं मंदिरा बेदी 
वर्कफ्रंट की बात करें तो मंदिरा बेदी जल्द ही 'द लव लाफ लाइव शो'  के तीसरे सीजन को होस्ट करने जा रही हैं। ये टॉक शो रॉमेडी नाऊ चैनल में टेलिकास्ट होगा। मंदिरा ने टॉक शो के लिए कहा, 'दुनिया को इस वक्त पॉजीटिविटी की बेहद जरूरत है।'

Mandira Bedi: Started as a presenter in cricket because I wanted to be accepted | Events Movie News - Times of India

मंदिरा बेदी आगे कहती हैं, 'ये एक अलग तरह की एनर्जी है। पब्लिक फिगर के स्ट्रगल और उनकी चुनौतियों को पार पाने के हुनर को जानना और दर्शक तक पहुंचाना एक नया अनुभव देता है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर