Fathers Day से पहले अचनाक बिगड़ी मनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत, फ्लाइट मिस होने के बाद ड्राइव करके पहुंचे घर

Manoj Bajpayee father Health: फादर्स डे से पहले मनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। मनोज बाजपेयी ड्राइव करके अपने घर बिहार के बेतिया जिले में पहुंचे।

Manoj Bajpayee
Manoj Bajpayee 
मुख्य बातें
  • मनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।
  • मनोज बाजपेयी मुंबई से बेतिया ड्राइव करके गए हैं।
  • मनोज बाजपेयी के पिता 85 साल के हैं।

मुंबई. फादर्स डे से पहले मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी की तबीयत अचानक से  बिगड़ गई है। अपने पिता को देखने जा रहे मनोज बाजपेयी की फ्लाइट छूट गई। इसके बाद वह मुंबई से बिहार ड्राइव करके गए हैं। 

मनोज बाजपेयी को पहले गोरखपुर तक की फ्लाइट लेनी थी। इसके बाद उन्हें ड्राइव करके बिहार के बेतिया जिले तक पहुंचना था। हालांकि, इस दौरान उनकी फ्लाइट मिस हो गई। Spotboye से बातचीत में मनोज बाजपेयी ने बताया कि 'मेरी फ्लाइट मिस हो गई इस कारण से मुझे लंबे रूट से जाना पड़ा। मेरे पिता अब ठीक हो रहे हैं। मेरा भाई उनकी अच्छी देखभाल कर रहा है। काश मैं थोड़े दिन और उनके साथ रह पाता।'

Manoj Bajpayee: I listen to great music, but I am a pathetic singer | Hindi Movie News - Times of India

85 साल के हैं पिता
मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी 85 साल के हैं। शनिवार को उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। इसके बाद जिला मुख्यालय से डॉक्टर्स की एक टीम उन्हें देखने पहुंची। इस दौरान उन्हें सभी जरूरी दवाएं दी गईं।  पिता की अचानक तबीयत खराब होने से मनोज बाजपेयी दिन भर काफी परेशान थे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से बातचीत भी की। मनोज बाजपेयी ने फैंस को मास्क और वैक्सीन  लगाने के लिए भी कहा।  मनोज बाजपेयी की वाइफ और बेटी भी उनके साथ हैं। 

Manoj Bajpayee undergoes test for COVID-19, results come negative | Hindi Movie News - Times of India

मनोज कुमार पर रखा नाम 
मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अपने माता-पिता के बेहद करीब हूं। उन्होंने  मेरा नाम अपने फेवरेट एक्टर मनोज कुमार के नाम पर रखा था। मेरे पिता को मेरी और मेरे भाई बहनों की पढ़ाई के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा।' 

मनोज बाजपेयी आगे कहते  हैं, 'बचपन से ही मैं एक्टर बनना चाहता था। मेरे पिता ने इस दौरान पूरी तरह से सपोर्ट किया। इस तरह से बेतिया जिले का एक लड़का जिसका फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं था आज फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर