Meena Kumari Death Anniversary: बॉलीवुड की 'ट्रेजिडी क्वीन' मीना कुमारी आज (31 मार्च) के दिन ही इस दुनिया से विदा हो गई थीं। लाखों दिलों में अपनी जगह बनाने वाली मीना कुमारी ने जिंदगी में काफी दुख झेले। अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाने वाली मीना कुमारी ने भी तीन तलाक और हलाला का दर्द झेला था।
मीना कुमारी लाखों दिलों पर राज करती थीं। न जाने कितने लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते थे। हर एक्टर और डायरेक्टर उनकी अदाओं का कायल था। हर कोई उनके साथ काम करना और स्क्रीन शेयर करना चाहता था लेकिन जिंदगी ने हर कदम उन्हें धोखा दिया। 1951 में फिल्म तमाशा के सेट पर मीना कुमारी की मुलाकात उस ज़माने के जाने-माने फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही से हुई और ये मुलाकातें प्यार में बदल गईं। दोनों ने 1952 में एक दूसरे से निकाह कर लिया।
मीना कुमारी कमाल अमरोही की तीसरी पत्नी थीं। 1964 तक दोनों के बीच रिश्तों में खटास आई और दोनों अलग हो गए। कमाल अमरोही ने गुस्से में आकर मीना कुमारी को तीन बार तलाक बोल दिया था। कुछ वक्त बाद जब कमाल अमरोही को गलती का अहसास हुआ तो वह मीना कुमारी को वापस पाना चाहते थे। लेकिन इसके लिए मीना कुमारी को हलाला से गुजरना था।
कमाल अमरोही ने अपने दोस्त और जीनत अमान के पिता अमानउल्लाह खान के साथ उनका हलाला करवाया और एक महीने बाद उनका दोबारा मीना कुमारी से निकाह हुआ। मीना कुमारी हलाला के बाद वापस तो कमाल के पास आईं लेकिन वह बुरी तरह टूट गईं। मीना कुमारी ने लिखा भी था- 'धर्म के नाम पर मुझे दूसरे मर्द को सौंपा गया तो मुझमें और वेश्या में क्या फर्क रह गया।' मीना कुमारी इस बात से बुरी तरह टूट गईं और शराब पीने लगीं। 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी ने सेंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।