मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा भले ही सिल्वर स्क्रीन से फिलहाल दूर हों, लेकिन बीते समय में प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने 'बचना ऐ हसीनों’, 'किडनैप’, 'यादें’, 'वेल डन अब्बा', शौर्य’ जैसी कई फिल्मों में शानदार काम किया है। अब, अपने हालिया इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने संघर्ष के बारे में बात की है, और याद किया कि कैसे सब उनके साथ काम करने से बचना चाहते थे, खासकर उनकी पहली फिल्म के समय पर उनकी क्या हालत थी।
मिनिषा ने कहा, 'कोई भी मुझे प्रबंधित नहीं करना चाहता था। उन्होंने इस बात के बहाने दिए कि वह व्यस्त हैं क्योंकि उन्हें लगा कि मेरा डेब्यू एक आर्ट-हाउस की तरह की फिल्म है। वह मुझ पर मेहनत नहीं करना चाहते थे। मैंने जो कुछ भी किया वह अपने दम पर किया था। मेरे लिए मेरे पास कोई पिचिंग नहीं थी।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इतना सब होने के बावजूद, मुझे लगता है कि एक भाग्य मेरे साथ आया, जो लोग मेरे साथ काम करना चाहते थे उन्होंने मुझे खुद बुलाया।' अपने संघर्षपूर्ण चरण के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो संघर्ष सभ्य तरीके का था। मेरे लिए यह कहना गलत होगा कि मैंने संघर्ष किया। चीजें काफी हद तक अपने आप व्यवस्थित होती गईं और एक तरह से मैंने ईमानदारी से इसकी उम्मीद नहीं की थी।’
कुछ समय पहले रयान थैम से शादी के 5 साल बाद तलाक लेने वालीं मिनिषा ने पिछले साल भी अपने निजी जीवन के बारे में चर्चा में रही थीं। उन्होंने खुद भी तलाक के बारे में बात की थी और कहा था, 'जीवन आगे बढ़ता है और महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें खुश रहना है। आज हमारे पास इसके लिए विकल्प हैं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो मिनिषा ने साल 2014 में 'बिग बॉस सीजन 8' में भाग लिया था। उन्हें आखिरी बार 2017 की फिल्म 'भूमि' में संजय दत्त और अदिति राव हैदरी के साथ देखा गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।