Sushant Singh Rajput Suicide case: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का बॉलीवुड जगत का एक ऐसा चेहरा उजागर कर दिया है, जो अभी तक किसी ने देखा नहीं था। इस मामले में शेखर कपूर के ट्वीट ने भी कई नामों की तरफ इशारा किया है। सुशांत सिंह राजपूत शेखर कपूर के साथ उनकी फिल्म पानी में काम करने वाले थे। उनके अचानक आत्महत्या कर लेने पर वह बेहद आहत हैं।
शेखर कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ट्वीट किया- 'मैं उस दर्द को जानता हूं जिससे तुम गुजर रहे थे। मैं उन लोगों की कहानी जानता हूं जिन्होंने तुम्हें बहुत बुरी तरह से नीचा दिखाया और तुम मेरे कंधे पर सिर रख रोए...। काश मैं पिछले 6 महीने वहां तुम्हारे पास होता...। काश कि तुमने मुझसे संपर्क किया होता। जो तुम्हारे साथ हुआ वो उनका कर्म था तुम्हारा नहीं। #SushantSinghRajput'
शेखर कपूर ने इस ट्वीट में बाकायदा लिखा है कि वह उन लोगों को जानते हैं जिनकी वजह से सुशांत सिंह राजपूत जैसे अभिनेता ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। मिरर नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, अब इस मामले में मुंबई पुलिस उनके बयान दर्ज करेगी और दोषियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद शेखर कपूर ने उनको श्रद्धांजलि दी थी। शेखर ने लिखा था, 'डियर सुशांत, आपको और बहुत कुछ ऑफर करना था। शायद दुनिया आपकी मान्यताओं पर निर्भर नहीं थी। आपको इस तरह से नहीं जाना चाहिए था। लेकिन आप एक युवा शरीर में बुद्धिमान आत्मा थे। अक्सर इन्हें स्वर्ग भी संभाल नहीं पाता है...।'
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की पुलिस जांच कर रही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर लिखा- ' पोस्टमॉर्टम कहती है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुद को फांसी लगाकर सुसाइड की है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह प्रोफेशनल लाइफ में विरोध के कारण क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे थे। मुंबई पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच करेगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।