MX प्लेयर की वेब सीरीज शिक्षा मंडल में पुलिस ऑफिसर बनेंगी गौहर खान, शिक्षा घोटालों का करेंगी पर्दाफाश

MX Player Shiksha Mandal web series: एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज शिक्षा मंडल में पवन मल्होत्रा और गौहर खान नजर आने वाले हैं। ये सीरीज शिक्षा घोटाले पर आधारित होगी। जानिए डिटेल्स...

Shiksha Mandal
Shiksha Mandal 
मुख्य बातें
  • MX प्लेयर की वेब सीरीज शिक्षा मंडल जल्द ही रिलीज होने वाली है।
  • वेब सीरीज शिक्षा मंडल शिक्षा से जुड़े घोटालों पर आधारित होगी।
  • शो में गौहर खान और पवन मल्होत्रा अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

MX Player Series Siksha Mandal: ओटीटी प्लेटफॉर्म में पिछले कुछ वक्त से नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी के नतीजे के तौर पर दर्शकों को नए विषयों पर वेब सीरीज देखने का मौका मिल रहा है। ऐसे ही एक नए विषय पर प्रकाश डालते हुए, MX ओरिजिनल सीरीज शिक्षा मंडल आ रही हैं। ये वेब सीरीज भारत के एजुकेशन स्कैम एक ऐसी कहानी है, जिसने पूरी शिक्षा प्रणाली को हिलाकर रख दिया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, यह शो स्थिति की गंभीर वास्तविकता को दिखाता है। 

शिक्षा मंडल में गौहर खान और एक्टर पवन मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। वहीं, इसे सैयद अहमद अफजल ने डायरेक्ट किया है। पवन मल्होत्रा ने कहा, 'आशा एक ऐसी उम्मीद हैं जो किसी भी स्थिति से बचने में मदद कर सकती है। लेकिन, जब आप इस तरह के घोटालों के बारे में पढ़ते हैं, जिससे शिक्षा प्रणाली चरमरा जाती है, तो मैं सोच भी नहीं सकता कि यह एक महत्वाकांक्षी छात्र के लिए क्या कर सकता है। ऐसे समय में हम केवल अपनी आवाज उठा सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि हम उनके लिए यहां हैं, भले ही यह एक वेब सीरीज के जरिए से ही क्यों न हो।'

Shiksha Mandal

Also Read: रिलीज को तैयार रितेश पांडे और प्रियंका रेड्डी की वेब सीरीज 'लंका में डंका', जानें कब देख सकेंगे फैंस

गौहर खान ने कही ये बात
गौहर खान कहती हैं, 'मुझे दुनिया भर में भारतीयों की सफलता की कहानियों पर बहुत गर्व है, जिनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि भारत से है।  हमारे यहां शिक्षा सबसे अच्छी है। बुनियादी शिक्षा पूरी करने में भी चल रहे घोटालों और कुछ लोगों के भ्रष्ट इरादों के बारे में परेशान करने वाली खबरें हमें झकझोर देती हैं। शिक्षा मंडल एक शो के रूप में इनमें से कुछ मुद्दों पर प्रकाश डालता है। मुझे गर्व और खुशी है कि मुझे इतना मजबूत किरदार निभाने का मौका मिला। एक पुलिस वाले के रूप में मेरा ये पहला अनुभव होगा। मैं चाहती हूं कि दर्शक इसे जल्द से जल्द देखें।' 

Shiksha Mandal

डायरेक्टर अहमद अफजल ने कही ये बात
डायरेक्टर सैयद अहमद अफजल ने कहा, 'जब मैंने पहली बार कांसेप्ट सुना जो मुझे प्रोड्यूसर पीयूष गुप्ता और MX Player ने सुनाया तो मुझे काफी दिलचस्पी हुई उस दुनिया को उजागर करने में जहां शिक्षा के लिए लोग इतनी साजिशें रचते हैं।'

बकौल डायरेक्टर, 'हमने फिल्में देखी, वेब शोज देखे  फिर ये सोचा कि शिक्षा मंडल को कैसे इन सबसे अलग बनाया जा सकता हैं। मेरे मन में समाज के अलग-अलग तबकों को प्रभावित करने वाले एक ऐसे घोटाले को दिखाने का विचार आया जो अमीर, मध्यम वर्ग और जमीनी स्तर से जुड़े लोगों की प्रभावित करता हैं। वहां से शिक्षा मंडल का जन्म हुआ।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर