बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का के 6 साल के पेट (pet) डॉग रॉकी की हाल ही में रहस्यमयी तरीके से उनके लोनावाला स्थित फार्महाउस पर मौत हो गई थी। जिसके लिए पुलिस को फार्महाउस के केयरटेकर राम आंद्रे पर शक है कि उसने कुत्ते को मारा है।
ईटाइम्स की खबर के मुताबिक आयशा ने बताया कि पास की बिल्डिंग के वॉचमैन ने बताया कि प्रॉपर्टी का केयरटेकर राम आंद्रे अक्सर रॉकी को मारता पीटता था। बता दें कि राम यहां पिछले 18 साल से काम कर रहा है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच कर रहे अफसर के बलीराम सांगले ने बताया, 'वॉचमैन ने अपने बयान में बताया है कि केयरटेकर अक्सर कुत्ते को मारता था। यहां एक कमरे से मिली चादर पर खून के निशान भी मिले हैं और इसे जांच के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में जांच जारी है और अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।'
आयशा की बहन ने दिया ये बयान
इस मामले में आयशा की बहन ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले वो अपने पति के साथ इस प्रॉपर्टी पर गई थीं और जब वो यहां पहुंचे तब केयरटेकर ने आयशा के दोनों कुत्तों रॉकी और रिग्ले (Wrigley) को एक कमरे में बंद किया हुआ था। जब राम से इसकी वजह पूछी गई तो उसने कहा कि ये दोनों आपस में बहुत लड़ते हैं। इसके बाद आयशा की बहन ने कहा कि अगर ऐसा है तो दोनों को अलग कमरे में बंद किया जाना चाहिए था।
रॉकी को नहीं लगाया था इंजेक्शन
इसके साथ ही आयशा ने बताया कि रॉकी के निधन के बाद राम आंद्रे और उनका परिवार लोनावला छोड़कर चले गए हैं। इतना ही नहीं आयशा ने बताया कि राम ने इस साल एक्ट्रेस से दोनों कुत्तों के लिए रेबीज इंजेक्शन के लिए पैसे लिए थे लेकिन उसने इंजेक्शन के रिग्ले को लगाया था रॉकी को नहीं। आयशा का कहना है कि जब वो जुलाई में रॉकी से मिली थीं तब वो राम से डरा हुआ लग रहा था। जब उन्होंने इसकी वजह पूछी तो राम ने कहा, 'वो थोड़ा बाहर चला जाता है तो थोड़ा डरा के रखना पड़ता है।'
मालूम हो कि कुछ दिन पहले रॉकी कुछ दिन पहले पानी के टैंक में मरा हुआ मिला था। आयशा ने बताया कि रॉकी के शरीर पर खून के निशान थे। पोस्टमॉर्टम के मुताबिक भी रॉकी की मौत डूबने से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई है। आयशा ने कहा कि वो जानना चाहती हैं कि रॉकी के साथ क्या हुआ और उसे इंसाफ मिलना चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।