मुंबई. नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' रिलीज हो गई है। इस किताब में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। नीना गुप्ता ने बताया कि उनकी पहली शादी एक आईआईटी स्टूडेंट से हुई थी। ये शादी महज एक साल तक ही चली थी।
नीना गुप्ता ने अपने किताब में बताया कि वह आईआईटी के स्टूडेंट अमलान कुसुम घोष के साथ रिलेशनशिप में थी। उस वक्त वह संस्कृत से अपना मास्टर्स कर रही थीं। नीना ने लिखा, 'हम दोनों कैंपस, हॉस्टल या मेरे घर के पास छिप-छिपकर मिला करते थे।उसके पेरेंट्स दूसरे शहर में रहते थे लेकिन, उसके दादाजी मेरी ही लेन में रहते थे। ऐसे में हम साथ त्योहार और छुट्टियां बिताया करते थे।'
पेरेंट्स ने दी रजामंदी
नीनाा गुप्ता ने किताब में बताया कि दोनों के रिलेशनशिप की बात घरवालों को दोस्त के कारण पता चला। एक्ट्रेस के मुताबिक उनकी दोस्त ने इस बात का जिक्र उनके पेरेंट्स के सामने किया। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि उनके पेरेंट्स इस रिलेशनशिप के बीच नहीं आए। उनके माता-पिता ने अमलान के साथ श्रीनगर जाने की भी इजाजत दे दी थी। इसके बाद दोनों की शादी हो गई थी।
एक साल बाद टूटी शादी
नीना गुप्ता के मुताबिक, 'कुछ वक्त बाद हमें एहसास हुआ कि हम एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं। हम दोनों का नजरिया अलग है। उसे लगा कि मैं कुछ वक्त बाद केवल फैमिली पर फोकस करुंगी। लेकिन, मेरे सपने हाउसवाइफ से ज्यादा थे। इस कारण मैंने थिएटर किया।'
नीना गुप्ता आगे कहती हैं, 'हमारी छोटी सी शादी में हमारे बीच झगड़ा नहीं हुआ। खासकर हमारी रोजाना की जिंदगी, कैसे घर चलेगा, हमारी पढ़ाई और करियर को लेकर झगड़े नहीं हुए। हम दोनों जवान थे जब ये शादी हुई। आज तक मुझे उसे लेकर कोई भी कटु भावना नहीं है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।