Neetu Kapoor battling depression: नीतू कपूर अपने पति और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद बुरी तरह से टूट गई थीं। 30 अप्रैल, 2020 को लगभग दो साल तक ल्यूकेमिया से लड़ाई के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया था। ऐसे में नीतू कपूर को ऋषि कपूर की मौत के बाद डिप्रेशन से निपटने में कठिन समय का सामना करना पड़ा था। हालांकि, काम पर वापस जाने से नीतू को डिप्रेशन से लड़ने में मदद मिली और अब वह वास्तव में अपने समय का आनंद ले रही हैं।
नीतू कपूर ने अपने उन दिनों को याद कर बताया, 'काम पर वापस जाने के इस पूरे चरण ने मुझे डिप्रेशन से बाहर निकालने में मदद की है। जुग जुग जीयो पर काम करना एक सुखद अनुभव रहा है। इसके अलावा मैंने दो रियलिटी शो भी किए, जिससे मुझे दर्शकों के साथ आने और बातचीत करने में मदद मिली। मैं वास्तव में अब मेरे समय का आनंद ले रहा हूं।'
अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के ट्रेलर लॉन्च के बाद एक इंटरव्यू के दौरान, नीतू कपूर भावुक हो गईं और उन्होंने चाहा कि चिंटूजी फिल्म देखने के लिए वहां मौजूद हों। नीतू कपूर ने कहा, 'मैं वास्तव में करण की बहुत अधिक आभारी हूं, जिन्होंने मुझे प्रेरित किया। मुझे फिल्म लेने के लिए प्रेरित किया और हालांकि फिल्मांकन के दौरान हमने कई चीजों का सामना किया। आखिरकार हम यहां हैं और फिल्म पूरी हो गई है। मुझे यकीन है कि चिंटूजी जहां भी होंगे वो ये फिल्म देखकर हमारे लिए बहुत खुशी महसूस करेंगे। काश वह यहां होते। यह एक हिंदी फिल्म के साथ मेरी वापसी है और मैं एक ही समय में वास्तव में भावुक और उत्साहित हूं।'
जुग जुग जियो में नीतू को अनिल कपूर की ऑन-स्क्रीन पत्नी के रूप में देखा जाएगा। वो वरुण धवन की ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका निभा रही हैं। निर्माताओं ने पिछले साल फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि फिल्म को लेना उनके जीवन का सबसे अच्छा निर्णय रहा है।
'मैं भावनात्मक रूप से बहुत चीजों से गुजर रही थी। (ऋषि कपूर के निधन का जिक्र करते हुए) कहीं न कहीं फिल्म ने मुझे इससे बाहर आने में मदद की। मैं करण और राज को धन्यवाद देती हूं क्योंकि उनका समर्थन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण था। फिर से कैमरे का सामना करने और फिर से अभिनय करने की कोशिश करने के लिए। यह मेरे लिए भावनात्मक रूप से कठिन समय था। अब ट्रेलर आउट हो गया है। मेरे बेटे रणबीर ने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मुझे यकीन है कि उसे ये पसंद आएगी।' बता दें, फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।