पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है और भारत भी इसकी चपेट में है। प्रधीनमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद रविवार रात को 9 बजे 9 मिनट के लिए देश ने साथ मिलकर दिए जलाए, जिसका आम लोग और सेलेब्स सभी हिस्सा बने। कई सेलेब्स ने दिए और मोमबत्ती जलाते हुए अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर की।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल हुए और अपने घर में मोमबत्तियां जलाईं। दोनों का वीडियो सामने आया है जिसमें नीता अंबानी पिंक सूट पहने मोमबत्ती लिए खड़ी हैं और महामृत्युंजय मंत्रोच्चारण कर रही हैं और उनके साथ मुकेश अंबानी भी कैंडल्स लिए नजर आ रहे हैं। अंबानी परिवार ने 9 बजे अपने घर एंटीलिया की लाइट बंद कर पूरे घर में मोमबत्तियां जलाईं। जिसकी तस्वीर भी सामने आई है।
हेमा मालिनी ने भी जलाए दीए
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी दीए जलाए। उन्होंने अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वो दीए जलाती नजर आ रही हैं। साथ में उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी भी हैं। ईशा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें तीनों भारत माता की जय के नारे लगाते दिख रहे हैं।
धर्मेंद्र ने जलाई मशाल
एक्टर धर्मेंद्र ने इस दौरान मशाल जलाई, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में उनके साथ कुछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं। इसमें धर्मेंद्र कहते नजर आ रहे हैं कि 130 करोड़ देशवासियों की पीड़ा हमारे पीएम मोदी जी के चेहरे पर साफ दिखाई देती है और इस पीड़ा के पीछे अपने देशवासियों के लिए कुछ कर गुजरने के इरादे भी नजर आते हैं। इसीलिए उन्होंने कहा है कि आज एक दीया जलाया जाए। ये दीया खुद से एक वादा है एक प्रतिज्ञा है कि हम इस नामुराद इस जानलेवा बीमारी को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से यह अपील की थी कि 5 अप्रैल, रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट तक साथ में दीए जलाएं। जिसके बाद रविवार रात को पूरे देश ने एकता का प्रमाण देते हुए मिलकर दीए और मोमबत्तियां जलाईं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।