मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर डांसर हैं। नोरा फतेही ने बेहद कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम बनाया है। नोरा अपने संघर्ष के बारे में बताते हुई इमोशनल हो गईं। नोरा के आंखों से आंसू आ गए।
नोरा ने दुबई के यूट्यूबर अनस बुखाश को दिए इंटरव्यू में बताया, 'जब मैं भारत पहुंची तो देखा कि यह वैसा बिल्कुल नहीं था, जैसा सोचा था। मैं सोच रही थी कि मुझे लिमोजीन जैसी गाड़ी में ले जाया जाएगा। सुइट में ठहराया जाएगा।'
बकौल नोरा फतेही, 'उन्हें आठ-नौ लड़कियों के साथ रहना पड़ा था। ये लड़कियां बहुत शातिर थीं। उन्होंने मेरा पासपोर्ट चुरा लिया था। इतना सब सहने के बावजूद मैं वापस नहीं लौटना चाहती थी।'
कास्टिंग डायरेक्टर ने उड़ाया मजाक
नोरा ने इंटरव्यू में आगे कहा, 'मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने ऑडिशन के लिए बुलाया। उसे पता था कि मैं इंडिया से नहीं हू। मुझे हिंदी में लाइन दी और जोर-जोर से हंसने लगा।'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं,, 'उसके साथ मौजूद लोग भी जोर-जोर से हंसने लगे। वह एक दूसरे को ताली देने लगे। मेरे मन में ख्याल आया कि तुम लोगों की हिम्मत कैसी हुई। कम से मेरे जाने का इंतजार करते फिर ये सब करते।'
लॉटरी टिकट बेचती थीं नोरा फतेही
नोरा फतेही ने सबसे पहले कनाडा के एक जेंट्स शॉपिंग मॉल में जॉब की थी। उस वक्त वह हाई स्कूल में थीं। उन्हें वहां स्टोर की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी पहली सैलरी एक हजार डॉलर थी।
नोरा को पहचान बिग बॉस से मिली थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा आखिरी बार फिल्म स्ट्रीट डांसर में नजर आई थीं। इसके अलावा वह हाल ही में बिग बॉस 14 के फिनाले में भी नजर आईं थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।