मुंबई: सोशल मीडिया का इस्तेमाल सेलेब्स सिर्फ अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा नहीं करते बल्कि इन दिनों यह एक ऐसी जगह भी बन गई है, जहां जहां स्टार्स एक-दूसरे पर वार-पलटवार करते हैं। अभी कुछ दिन पहले, कंगना रनौत और गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर विवाद चल रहा था और अब, अनिल कपूर और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है।
ऐसा बहुत कम होता है जब अनिल कपूर सोशल मीडिया पर किसी बहस में पड़ते हैं, लेकिन इस बार वह अनुराग कश्यप को कड़क जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसकी शुरुआत अनिल ने अपने 'दिल धड़कने दो' के सह-कलाकार शेफाली शाह के वेब शो दिल्ली क्राइम से की। अनुराग ने उसी को रीट्वीट किया और अनिल को जमकर ट्रोल किया। इस व्यवहार पर अभिनेता ने भी पलटवार का मौका नहीं छोड़ा।
अनिल कपूर के ट्वीट में शेफाली शाह के शो की प्रशंसा करते हुए लिखा गया है, 'मैंने यह एक बार कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा क्योंकि वे पूरी तरह से इसके हकदार हैं। # डेल्हीक्रिम टीम को बधाई! अंत में हमारे अधिक से अधिक लोगों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलने के लिए बधाई! @HhefaliShah_ #WelcomeToHollywood! ।'
अनुराग ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'कुछ योग्य लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना अच्छा लगा। वैसे, आपका ऑस्कर किधर है? नहीं? अच्छा ... नोमिनेशन?'
अनिल ने अनुराग के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, 'आप ऑस्कर के सबसे करीब तब आए थे जब आपने स्लमडॉग मिलियनेयर (अनिल कपूर की फिल्म) को टीवी पर ऑस्कर अवॉर्ड जीतते हुए देखा था रहे हैं। #TumseNaHoPayega।'
अनिल ने ट्वीट किया, 'मुझे ऊपर उठाओ या नीचे गिराओ, मुझे फर्क नहीं पड़ता। काम तो काम है। तुम्हारे जैसे काम ढूंढते समय बाल तो नहीं नोचने पड़ते।'
इसके बाद अनुराग ने लिखा, 'सर, आप बालों के बारे में बात मत कीजिए। आपको तो बाल के दम पर ही रोल्स मिल रहे हैं। #BalBaalBaloo #TheJungle_ife।'
अनिल ने अनुराग को यह लिखकर वापस कर दिया, 'बेटा, तुम्हें मेरे जैसे करियर के लिए गंभीर कौशल की जरूरत है। ऐसे ही नहीं चल रही हमारी गाड़ी 40 साल से। #TheRealAK।'
जवाब में अनुराग ने लिखा, 'सर हर 40 सल पुरानी गाड़ी को विंटेज नहीं कहते। कुछ को खटारा भी कहते हैं।'
अनिल कपूर ने अगला ट्वीट किया, 'अबे मेरी गाड़ी 40 साली चली तो चली, तेरी तो अब तक गैराज से ही नहीं निकली है।' अनुराग ने जवाब देते हुए लिखा, 'अगर गाड़ी रेस 3 की हो तो यह बेहतर है कि यह गैरेज में ही रहे।'
इस बहस के बीच कई लोगों का ऐसा भी मानना है कि अनुराग और अनिल अपनी फिल्म 'एके बनाम एके' का प्रचार कर रहे हैं। लेकिन, यह देखना बाकी है कि दोनों इसकी घोषणा कब करते हैं और दोनों की सोशल मीडिया पर बहस कहां जाकर खत्म होती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।