OTT Release This Week : सिनेमाघरों में इस हफ्ते रणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर स्टारर शमशेरा रिलीज होने वाली है तो दूसरी तरफ ओटीटी पर इस सप्ताह दर्शकों के मनोरंजन का पूरा इंतजाम है। ओटीटी के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर कई शानदार वेबसीरीज इस सप्ताह आने वाली हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस सप्ताह की ओटीटी रिलीज लिस्ट पर-
'डॉ अरोड़ा - गुप्त रोग विषेशज्ञ
इम्तियाज अली का नया शो 'डॉ अरोड़ा - गुप्त रोग विषेशज्ञ' जल्द ही आपको सोनी लाइव पर देखने को मिलेगा। मोहित चौधरी द्वारा निर्मित इस शो में मुख्य अभिनेता कुमुद मिश्रा, गौरव परजुली, विवेक मुशरान, अजितेश गुप्ता, विद्या मालवड़े, संदीपा धर और शेखर सुमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'डॉ. अरोड़ा' 22 जुलाई से सोनी लाइव पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
Also Read: टीवी पर आ रहे हैं ये नए शोज, छोटे पर्दे पर हो रही अरुणा ईरानी और आलोक नाथ की वापसी
घर वापसी
'डिज्नी+हॉटस्टार' पर जल्दी ही एक नई वेब सीरीज 'घर वापसी' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है। हॉटस्टार द्वारा बनाई गई यह फैमिली ड्रामा 22 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी। छह एपिसोड की शॉर्ट वेब सीरीज में आकांक्षा ठाकुर, अतुल श्रीवास्तव, विभा छिब्बर, साद बिलग्रामी और अनुष्का कौशिक मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली
ओटीटी पर क्राइम बेस्ड वेबसीरीज की भरमार है। आए दिन नई नई क्राइम बेस्ड वेबसीरीज रिलीज होती है। इनमें से कुछ तो जबरदस्त हिट हुई हैं। इसी कड़ी में ओटीटी पर दिल्ली के सबसे सनकी किलर की कहानी आने वाली है। यह कहानी आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी। इस कहानी का नाम है 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही', जिसका पोस्टर रिलीज हो चुका है। आयशा सूद द्वारा निर्देशित और वाइस इंडिया द्वारा निर्मित 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही' नेटफ्लिक्स पर 20 जुलाई को रिलीज होगी। इस सीरीज में आपको दिल्ली के सीरियल किलर की कहानी दिखाई जाएगी।
द ग्रे मैन
हॉलीवुड ड्रामा के शौकीनों के लिए यह हफ्ते खास होने वाला है। इस सप्ताह नेटफ्लिक्स द ग्रे मैन सीरीज लेकर आ रहा है। यह सीरीज 22 जुलाई को रिलीज होगी जिसमें साउथ सुपरस्टार धनुष भी नजर आएंगे। क्रिस इवांस और रयान गोसलिंग स्टारर ‘द ग्रे मैन’ 22 जुलाई को अपनी बड़ी रिलीज से पहले ही जबरदस्त शोर मचा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।