चिकन खाने के बाद रात तीन बजे Pahlaj Nihlani को हुई खून की उल्टियां, कहा- 'हो सकता था मेरा आखिरी खाना'

Pahlaj Nihlani Health Update: फिल्म मेकर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पहलाज निहलानी खून की उल्टियां करने के बाद अस्पताल में भर्ती थे। अब सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कैसे हुई उनकी हालत...

Pahlaj Nihlani
Pahlaj Nihlani 
मुख्य बातें
  • पहलाज निहलानी खून की उल्टियां करने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था।
  • पहलाज ने बताया कि उन्होंने चिकन खाया, जिससे उनकी तबीयत खराब हुई।
  • पहलाज के मुताबिक वह रेस्त्रां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

मुंबई. बॉलीवुड प्रोड्यूसर और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती किया गया था। पहलाज निहलानी को खून की उल्टियां होने के बाद 28 दिन तक नानावती अस्पताल में रहे थे। अब डायरेक्टर रेस्त्रां पर कानूनी कार्रवाई करेंगे, जहां उन्होंने खाना खाया। 

Spotboye से बातचीत में पहलाज निहलानी ने कहा, 'एक महीने पहले, मैं घर पर अकेला था। मेरी बीवी भी बाहर थी। सात मई की शाम को अचानक मेरे घर पर मेरी फिल्म यूनिट के कुछ लोग घर आए थे।'

पहलाज के मुताबिक, 'बेहद देर हो गई थी। ऐसे में मैंने बाहर से खाना ऑर्डर किया था। मेरा खाना घर पर बनता है पर उस दिन वह सबके लिए काफी नहीं था। मैं नॉन वेज में केवल चिकन ही खाता हूं। ऐसे में मैंने भी उनके साथ खाना शुरू कर दिया।'

पहलाज आगे कहते हैं, 'मैंने जैसे ही चिकन खाया मैं जानता था कि कुछ गड़बड़ है। लेकिन, जब मैंने दूसरे को खाते हुए देखा तो लगा कि मेरी गलत फहमी है। ऐसे में मैंने खा लिया। इसके बाद वह चले गए।'

prasoon joshi: 'Pahlaj Nihalani ducking summons was last straw' | India News - Times of India

होने लगी खून की उल्टियां
बकौल प्रोड्यूसर, 'कुछ वक्त बाद मैं असहज महसूस करने लगा था। मैंने उल्टी करनी शुरू कर दी थी। इसके बाद मुझे थोड़ी राहत महसूस हुई। ऐसे में मैंने सोने की कोशिश की।' 

पहलाज बताते हैं, 'रात के लगभग तीन बजे मैंने उल्टी की और उसमें खून निकल रहा था। इसके बाद मुझे बहुत ज्यादा घबराहट होने लगी। मैंने अपने बेटे को बुलाया। वह मेरी ही बिल्डिंग में रहता है।'

Pahlaj Nihalani slams filmmakers taking films to festivals without certification | Entertainment News - Hindustan Times

लेंगे लीगल एक्शन
सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के मुताबिक, 'मेरे बेटे ने तुरंत डॉक्टर को फोन लगाया और अस्पताल ले गया। इसके अलावा 28 दिन मैं वहां पर रहा। कोरोना के कारण मेरे घरवालों को मुझसे मिलने की इजाजत नहीं दी। मैंने अपनी वाइफ से वीडियो कॉल में बात की।'

पहलाज कहते हैं कि वह रेस्त्रां के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। 'वह मेरी जिंदगी का आखिरी खाना हो सकता था। रात को जिन्होंने भी खाया वह बीमार पड़ गया था। लेकिन, मेरी हालत सबसे खराब हुई। मैंने सबसे रिक्वेस्ट करता हूं कि इन दिनों घर का बना खाना ही खाएं।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर