प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर को लिखा खत, कहा- कलाई पर रहेगी एक राखी की कमी!

बॉलीवुड
भाग्य लक्ष्मी
Updated May 26, 2022 | 23:13 IST

PM Narendra Modi Letter To Hridaynath Mangeshkar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर को एक भावुक खत लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार उनकी कलाई पर एक राखी की कमी रहेगी। 

PM Narendr Modi Letter To Hridaynath Mangeshkar, PM Modi Wrote Letter To Hridaynath Mangeshkar
PM Modi And Lata Mangeshkar 
मुख्य बातें
  • लता मंगेशकर के भाई हैं हृदयनाथ मंगेशकर।
  • प्रधानमंत्री ने हृदयनाथ मंगेशकर को लिखा खत।
  • जाने-माने म्यूजिशियन हैं ह्रदयनाथ मंगेशकर। 

PM Narendra Modi Letter To Hridaynath Mangeshkar: जाने-माने संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर ने यह फैसला लिया है कि वह प्रधानमंत्री को मिले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड के कैश प्राइज को पीएम केयर्स फंड में दान करने वाले हैं। बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह इच्छा जताई थी कि उनको जो पुरस्कार मिला है उसके कैश प्राइज को किसी चैरिटेबल इंस्टिट्यूशन में दान कर दिया जाए। जिसके बाद हृदयनाथ मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री को मिले कैश प्राइज को पीएम केयर्स फंड में डोनेट कर दिया जाएगा। 

Also Read: फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी पर खतरे की घंटी! मेहनत का पैसा ना देने पर कर्मियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हृदयनाथ मंगेशकर को खत में लिखा कि 'सबसे पहले और महत्वपूर्ण, मैं मंगेशकर परिवार को मुझे लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। पिछले महीने मुंबई में मुझे अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जो स्नेह दिया गया था उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि आपके खराब सेहत के चलते मेरी आपसे मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन आदिनाथ ने इस कार्यक्रम को बहुत अच्छी तरह से संभाला था।' इसके बाद प्रधानमंत्री ने लिखा कि 'जब मैं पुरस्कार लेने के लिए उठा और अपनी बात रखी तब कई तरह की भावनाओं से मैं अभिभूत हो गया। सबसे ज्यादा, मैं लता दीदी की उपस्थिति को याद कर रहा था।' 

Also Read: मलाइका अरोड़ा हुईं ट्रोलिंग का शिकार, करण जौहर के बर्थडे पार्टी में पहना इतना रिवीलिंग आउटफिट की हो गई किरकिरी

नरेंद्र मोदी ने इस पत्र में यह भी लिखा कि इस साल उन्हें अपनी कलाई पर एक राखी की कमी महसूस होगी। लता मंगेशकर को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा 'मुझे यह एहसास हुआ कि अब मुझे वह फोन कॉल्स नहीं आएंगे जिनमें मुझसे मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा जाता था और विभिन्न विषयों पर मुझसे चर्चा की जाती थी।' उन्होंने आगे लिखा 'इस अवाॅर्ड के साथ मुझे एक लाख रुपए कैश प्राइज मिले। क्या मैं आपसे यह अनुरोध कर सकता हूं कि आप अपने पसंद से किसी भी धर्मार्थ संस्थान को यह नकद पुरस्कार दान कर दें?'

'यह राशि किसी दूसरे के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है, ऐसा कुछ लता दीदी हमेशा करना चाहती थीं। एक बार फिर मैं पूरे मंगेशकर परिवार का आभार व्यक्त करता हूं और लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।' आपको बता दें, इस वर्ष 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री को पहली बार लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से मुंबई में सम्मानित किया गया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर