मशहूर सिंगर और भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित लता मंगेशकर से हाल ही में भारत के राष्ट्रपति रामनाद कोविंद ने मुलाकात की। राष्ट्रपति कोविंद लता मंगेशकर से मिलने उनके घर मुंबई पहुंचे हुए थे। रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी और बेटी के साथ लता मंगेशकर से मिलने पहुंचे थे। राष्ट्रपति से मुलाकात की तस्वीरें लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद राजभवन में बंकर संग्रहालय का उद्घाटन समारोह के लिए मुंबई में ही थे।
मशहूर सिंगर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'नमस्कार.आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी,उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और कन्या स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री श्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया'।
इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि लता मंगेशकर जी से आज उनके निवास पर मिलकर प्रसन्नता हुई। उनके स्वस्थ जीवन के लिए मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने आगे लिखा कि लता जी भारत का गौरव हैं। उनके मर्मस्पर्शी गीत हमारे जीवन में मधुरता घोलते रहे हैं। उनकी प्रेरणादायी सादगी और सौम्यता हम सबको प्रभावित करती रही है। बता दें कि 89 वर्षीय लता मंगेशकर के गानों को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं।
लता मंगेशकर भारत में सबसे फेमस और सबसे प्रतिष्ठित पार्श्व गायकों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए हजारों गाने गाए हैं। यही नहीं उन्हें साल 1989 में भारत सरकार द्वारा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 2001 में राष्ट्र में उनके योगदान के लिए उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।