मुंबई.देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार खतरनाक होती जा रही है। इस मुश्किल की घड़ी में भारत की मदद के लिए कई देश आगे आए हैं। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की टेलिफोन में बात हुई। अब प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मदद की गुहार लगाई।
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा दिल टूट रहा है। भारत इस वक्त कोविड 19 से जूझ रहा है और अमेरिका ने जरूरत से 55 करोड़ अधिक वैक्सीन का ऑर्डर दिया है।'
प्रियंका आगे लिखती हैं, 'राष्ट्रपति बाइडेन, सेक्रेटरी ब्लिंकन और जैक सुलिवियन एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन दुनिया भर में देने के लिए शुक्रिया। लेकिन, मेरे देश के हालात नाजुक हैं। क्या आप तुरंत भारत के साथ वैक्सीन शेयर करेंगे?'
पहले भी किया था पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा ने इसी महीने कोरोना पर एक और पोस्ट किया था। पूर्व मिस वर्ल्ड ने लिखा, 'भारत से जो तस्वीर आ रही है वह बेहद डरावनी है। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से भयावह कहानियां आ रही हैं।'
एक्ट्रेस आगे लिखते हैं, 'प्लीज घर पर ही रहें। मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि घर पर ही रहें। सभी काम खुद करें, अपने परिवार, दोस्त, पड़ोसी, समुदाय और फ्रंटलाइन वर्कर का खास ध्यान रखें।'
फोन पर की थी बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की और उनकी सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं व्यक्त कीं, हमने क्षेत्रीय मुद्दों और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की...
पीएम मोदी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'राष्ट्रपति जो बाइडन और मैं एक नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय आदेश के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम इंडो-पैसफिक क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।