मुंबई. पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को रेड में हिरासत में ले लिया है। हालांकि, कुछ वक्त बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। अब गुरु ने एक बायन जारी कर पूरे मामले में सफाई दी है।
गुरु रंधावा ने अपने बयान में कहा, 'जो अप्रिय घटना पिछली रात हुई उसका मुझे बेहद दुख है। गुरु रंधावा दिल्ली लौटने से पहले अपने करीबी दोस्तों के साथ डिनर कर रहे थे।'
बयान में पंजाबी सिंगर ने कहा, 'दुर्भाग्य से, मुझे नहीं पता कि स्थानीय प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया था, उन्हें उसी वक्त सरकारी अधिकारियों के जरिए सभी नियमों के बारे में पता चला।'
मानेंगे सभी नियम और गाइडलाइन
गुरु रंधावा आगे कहते हैं, 'हम वादा करते हैं कि सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन और नियमों को मानेंगे। इसके अलावा भविष्य में सभी तरह की सावधानी को भी बरतेंगे।'
बयान के आखिर में कहा गया कि, 'आज तक, गुरु कानून को मानने वाले एक नागरिक हैं। वह भविष्य में भी सरकार द्वारा जारी सभी तरह के नियमों का पालन करेंगे।'
इन मामलों के तहत मामला दर्ज
ड्रेग्नफ्लाई पब को तय समय से ज्यादा समय तक खुला रखने और कोविड-19 के मानदंडों का पालन नहीं करने के चलते यहां छापेमारी की थी। क्लब में मारी गई रेड में पुलिस ने कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें क्लब के 7 स्टाफ के सदस्य भी शामिल थे।
गुरु रंधावा, सुजैन खान के अलावा पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को को भी हिरासत में लिया गया। मुंबई पुलिस ने बताया कि गुरु रंधावा समेत गिरफ्तार किए सभी 34 लोगों पर आईपीसी की धारा 188, 269 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।