3 महीने जेल में बिताने पर बोले राजपाल यादव- 'मैंने हमेशा अपना कर्म किया, अतीत का बोझ नहीं ढोना चाहता'

Rajpal Yadav about going to Jail: राजपाल यादव कर्ज से जुड़े मामले में 3 महीने के लिए जेल जा चुके हैं और अब अभिनेता ने अपने उस काले दौर के बारे में बात करते हुए प्रतिक्रिया दी है।

Rajpal Yadav
राजपाल यादव 
मुख्य बातें
  • राजपाल यादव ने बेहद गरीबी में गुजारा है बचपन
  • कर्ज से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल जा चुके हैं अभिनेता
  • अब बीते अनुभव पर की बात- 'अतीत का बोझ नहीं ढोना चाहता'

मुंबई: 5 करोड़ रुपए के कर्ज पर चूक के लिए अभिनेता राजपाल यादव को 2018 में तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई थी। इस बारे में बोलते हुए एक्टर ने कहा कि उन्होंने पिछले डेढ़ दशक में कभी खुद का बचाव नहीं किया है और वह अतीत का बोझ ढोना नहीं चाहते हैं। राजपाल ने फिल्म 'अता पाता लापता' बनाने के लिए 2010 में 5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। कर्ज नहीं चुकाए जाने पर दिल्ली स्थित कंपनी मुरली प्रोजेक्ट्स ने अभिनेता की कंपनी श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट के खिलाफ एक मामला दायर किया।

अपने जेल में रहने के समय के बारे में बात करते हुए, राजपाल ने टाइम्स नाउ डिजिटल से कहा, 'पिछले 15 वर्षों से, मैंने अपने बचाव में कुछ नहीं कहा है। मैं नकारात्मक नहीं सोचता। मैं नहीं जानता कि कौन नकारात्मक या सकारात्मक है। लेकिन मैं अपने काम को जानता हूं और जहां काम है, वहां कर्म है। मैंने अपना कर्म बचपन से किया है और मुझे नहीं पता कि नकारात्मक या सकारात्मक क्या है। मैं अपने साथ अतीत का बोझ नहीं उठाना चाहता।'

अभिनेता ने कहा, 'लोगों को वही करना चाहिए जो उन्हें करना है। अगर मेरे काम को पसंद किया जाता है, तो यह आगे बढ़ेगा। यह सब जीवन के बारे में है। हर दिन की तरह, सूरज की किरणें अलग होती हैं, ऐसा ही राजपाल यादव का भी है। वह अपनी रचनात्मकता के लिए जाने जाते हैं और उन्हें दर्शकों का प्यार मिला है। मुझे बहुत प्यार मिला है और मैं बहुत खुश हूं।'

बैक टू बैक कई फिल्मों में किया काम:
राजपाल बैक टू बैक शूटिंग कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'सितंबर में मैंने गोवा में राम गोपाल वर्मा की ड्रैगन गर्ल फिल्म को पूरा किया। फरहान अख्तर की हैलो चार्ली में कुछ पैचवर्क बाकी था, और अब लखनऊ में सफाईबाज समाप्त हो गई है।'

अगले महीने, राजपाल वरुण धवन की फिल्म हंगामा 2, बोले चूड़ियां और भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी करेंगे। उनकी अगली रिलीज डेविड धवन की कुली नंबर 1 है। फिल्म इस क्रिसमस पर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर