कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की पिछले महीने तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद से वो अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय राजू को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां बीते करीब 25 दिनों से उनका इलाज चल रहा है। अब उनके दोस्त ने उनकी तबीयत से जुड़ा अपडेट दिया है।
Also Read: अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत, बेटी अंतरा ने दी पिता की सेहत की जानकारी
राजू श्रीवास्तव को हुआ इंफेक्शन
राजू के परिवार की करीबी दोस्ट डॉ. अनील मोरारका ने कॉमेडियन की सेहत के बारे में बात करते हुए जानकारी दी कि कुछ दिन पहले उन्हें इंफेक्शन हो गया था। इंफेक्शन होने के बाद कॉमेडियन को भी बुखार हो गया। हालांकि, अब वह ठीक है और मेडिकल टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, 'राजू जी को कुछ दिन पहले इंफेक्शन हुआ था, लेकिन वह कुछ ही समय में ठीक हो गया। उन्हें बुखार हो गया था और इसलिए टीम अब पूरी सावधानी बरत रही है कि कोई अंदर न आए। केवल उनकी पत्नी और बेटी को ही अंदर जाने की अनुमति है। वो भी उनसे काफी सावधानियों के साथ मिलते भी हैं क्योंकि फिलहाल इस हालत में यह जरूरी है कि उन्हें कोई इंफेक्शन न हो और उनकी सेहत में सुधार हो।'
कुछ दिन पहले खोली थीं आंखें
डॉ. अनील ने खुलासा किया कि राजू श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले अपनी आंखें खोली थीं। उन्होंने कहा, 'राजू ने कुछ दिन पहले अपनी आंखें खोली थीं, लेकिन उसकी हालत में सुधार की जरूरत है। डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और हम सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं। उम्मीद है, वह खतरे से बाहर होंगे और जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मैं कई दिनों तक उनके साथ दिल्ली लेकिन अब मैं वापस मुंबई आ गया हूं।'
Also Read: राजू श्रीवास्तव की मौत की अफवाह फैलाने वालों पर भड़के भाई दीपू, बोले- 'हो रही है अच्छी रिकवरी'
कब बिगड़ी थी तबीयत
मालूम हो कि 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो वेंटिलेटर पर हैं। डाक्टर्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के हार्ट का हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।