Ranbir Kapoor On Film Shamshera Failure: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का काउंटडाउन शुरू हो गया है क्योंकि 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर यह फिल्म रिलीज होने वाली है। एक तरफ जहां हर जगह बायकॉट ट्रेंड कि आग तेजी से फैलती जा रही है। वहीं अब यह देखना बेहद दिलचस्प हो गया है कि क्या यह फिल्म भी इस आग की में चपेट में आ जाएगी या फिर एक नया इतिहास रच देगी। एक तरफ जहां मेकर्स इस फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं वहीं अब एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म शमशीरा के फेलियर को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
दिल्ली में ब्रह्मास्त्र के प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने बताया कि शमशेरा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र किस वजह से हुआ। उन्होंने कहा कि 'मुझे कोई नेगेटिविटी महसूस नहीं हुई। अगर शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई तो इसका मतलब यह है कि लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आई। यह फिल्म कमाल नहीं कर पाई क्योंकि इसका कंटेंट अच्छा नहीं था।' इसके बाद उन्होंने कहा 'अगर कोई फिल्म नहीं चलती है तो इसका कोई और कारण नहीं है, अगर फिल्म नहीं चल रही है तो इसका मतलब यही है कि उसका कंटेंट अच्छा नहीं है।'
फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त, वाणी कपूर रोनित रॉय, सौरव शुक्ला और आशुतोष राणा भी नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने सिर्फ 68 करोड़ रुपए की कमाई ही की थी। रणबीर कपूर के इस कमेंट से ऐसा महसूस हुआ जैसे कि वह बायकॉट ट्रेंड पर बोलने से बच रहे हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि 9 सितंबर को उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है। ऐसे में वह बायकॉट ट्रेंड पर रिएक्शन ना देकर कॉन्ट्रोवर्सी को और बढ़ने से रोक रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।