कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से फैल रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। इससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है। अभी तक कई सेलेब्स कोरोना का शिकार हो चुके हैं। अब मशहूर रैप रफ्तार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सिंगर एसिम्पटोमेटिक (लक्षणरहित) हैं और फिलहाल घर पर क्वारंटाइन हैं। उन्होंने बुधवार को एक वीडियो के जरिए यह जानकारी दी है। हालांकि, रफ्तार ने साथ ही कहा कि टेस्टिंग में शायद कोई टेक्निकल दिक्कत थी, क्योंकि वह तो पूरी तरह फिट और ठीक महसूस कर रहे हैं।
रफ्तार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो में कहा, 'हाय, आपके साथ एक अपडेट साझा करना चाहता था। मुझे रोडीज पर जाना था। उसके लिए मुझे कोरोना टेस्ट कराने पड़े। मेरे पहले दो टेस्ट निगेटिव आए। लेकिन मेरा आज (बुधवार) का टेस्ट पॉजिटिव आया है। बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुझे आइसोलेशन रहने का निर्देश दिया है, इसलिए मैंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।'
उन्होंने कहा, 'मैं फिर से टेस्ट किए जाने का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि कुछ टेक्निकल खामी हुई है। मैं पूरी तरह फिट और ठीक हूं। मैं अस्वस्थ महसूस नहीं कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि बीमारी है, क्योंकि किसी प्रकार का कोई लक्षण नजर आ रहा। हालांकि, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं खुद को आइसोलेट करूं। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं फिट और ठीक हूं।'
रफ्तार ने आगे कहा, 'कृपया चिंता न करें। मैं आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट करता रहूंगा। मुझे पहले से ही फोन आने शुरू हो गए हैं। मुझे नहीं पता कि लोगों को यह जानकारी इतनी जल्दी कैसे मिल गई। चिंता न करें। मैं अपना ख्याल रखूंगा। आप सब भी कृपया अपना ख्याल रखें।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।