मुंबई. निर्भया केस में चौथा डेथ वारंट जारी हो गया है। निर्भया के दरिंदों को 20 मार्च 2020 को सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। डेथ वारंट जारी होने के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा है कि ये चारों आतंकवादी नहीं है। अब रवीना टंडन ने एपी सिंह को करारा जवाब दिया है।
रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर लिखा- ये आतंकवादी से भी बदतर हैं। उन्होंने निर्भया के साथ हैवानियत की। उसे टॉर्चर किया और सर्दी में उसे मरने के लिए बाहर छोड़ दिया है। वह भी नग्न। तुम और क्या चाहते हो।
रवीना अपने ट्वीट में आगे लिखती हैं- 'एपी सिंह जो उन्होंने किया, फांसी उनके लिए बेहद कम सजा है।' आपको बता दें कि इससे पहले ऋषि कपूर ने डेथ वारंट के टालने पर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था। ऋषि कपूर ने लिखा -'तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख।' दामिनी।
एपी सिंह ने कही थी ये बात
चौथा डेथ वारंट जारी होने के बाद एपी सिंह ने कहा था- दोषियों के पास अभी कानूनी विकल्प बचे हुए हैं। अक्षय की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। कोर्ट को तिहाड़ जेल ने यह जानकारी दी है।
एपी सिंह ने कहा कि दोषियों की न्यायिक हत्या मत करें। कानून के मुताबिक किसी को एक से ज्यादा बार फांसी की सजा नहीं दी जा सकती है। डेथ वारंट जारी कर चार बार मार चुके हो। इन्हें नींबू की तरह मत निचोड़ो।
निर्भया केस में दूसरा डेथ 2 फरवरी के लिए जारी हुआ था। इसके बाद तीसरा डेथ वारंट तीन मार्च के लिए जारी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर 20 मार्च को फांसी नहीं होती है, तो अलग-अलग फांसी देने की याचिका पर 23 मार्च को सुनवाई करेगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।