भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने राज्य सभा में बॉलीवुड में ड्रग्स मामले पर प्रकाश डाला था। तभी मंगलवार को समाजवादी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने रवि किशन को उनकी टिप्पणी पर फटकार लगाई थी। रवि किशन ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने की साजिश है।
अब रवि किशन ने इस पूरे मामले पर फिर से बात की है। एएनआई को रवि किशन ने बताया, 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री को खोखला करके खत्म करने की साजिश है। फिल्म उद्योग के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में, संसद में इसे उठाना सिर्फ मेरा अधिकार ही नहीं है, बल्कि मेरा कर्तव्य भी है। जया जी को इसका सम्मान करना चाहिए। मैं एक पुजारी का बेटा हूं, जिसने घिसटते हुए अपना रास्ता बनाया और 600 फिल्मों में काम किया।'
रवि किशन ने दिया जया बच्चन को अपना सपोर्ट
रवि किशन ने बताया, 'मुझे उम्मीद थी कि जया जी उसका समर्थन करेंगी जो मैंने कहा। इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग्स का सेवन नहीं करता है लेकिन जो लोग करते हैं वे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने की योजना का हिस्सा हैं। जब जया जी ने जॉइन किया था तब स्थितियां ऐसी नहीं थी, लेकिन अब हमें इंडस्ट्री की रक्षा करने की आवश्यकता है।'
ये था रवि किशन का बयान
सदन की कार्यवाही के पहले दिन बीजेपी सांसद रविकिशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को उठाया था। उन्होंने कहा था कि ड्रग्स के मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए ताकि फिल्म जगत पर लगा धब्बा साफ हो सके।
जया बच्चन ने दिया था ये बयान
जया बच्चन ने सदन सेशन में कहा था कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है। लेकिन इस पर निशाना साध कर बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हम पर निशाना साधा जा रहा है। हमें सरकार से भी समर्थन नहीं मिल रहा है। जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही नाम कमाया, उन्होंने इसे गटर कहा। लोग जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं करना चाहिए। जया ने कहा कि कुछ लोगों के आपसी मतभेद या मनभेद का असर इंडस्ट्री पर नहीं होना चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।