बॉलीवुड के लिए यह साल किसी बुरे सपने की तरह रहा है। कई दिग्गज एक्टर्स ने पिछले नौ महीनों में दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे ही एक दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर भी थे। उनका कैंसर से जूझने के बाद 30 अप्रैल के मुंबई में निधन हो गया था। ऋषि कपूर का आज 68वां जन्मदिन है। उनका जन्म 4 सितंबर 1952 को जाने-माने निर्देशक और एक्टर राजकपूर के घर हुआ था। उन्होंने बतौर चाइल्ट आर्टिस्ट अपने करियर का आगाज किया और फिर धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए।
ऋषि कपू साल 1973 में पहली बार 'बॉबी' फिल्म में लीड रोल में नजर आए। यहां से शुरू हुआ उनका सफर पांच दशक से भी लंबा रहा। उनहोंने प्रेम रोग, चांदनी, दामिनी, मुल्क और 102 नॉटऑउट जैसी कई शानादर फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म 'द बॉडी' थी, जो पिछले साल रिलीज हुई। ऋषि कपूर जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े पांच दिलचस्प फैक्ट। वहीं, करियर उन्हें एक बात का बड़ा अफसोस भी रहा था।
ऋषि कपूर ने अपने करियर में तमाम सफलताएं हासिल की, मगर उन्हें एक बात का बड़ा अफसोस रहा। ऋषि कभी करियर में मशहूर गीतकार, निर्देशक और लेखक गुलजार के साथ काम नहीं कर पाए। उन्होंने अपने इस अफसोस के बारे में आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' में भी बताया था। ऋषि ने गुलजार का जिक्र करते हुए लिखा था कि यह मुझे हैरान करता है कि मैं कभी भी उस श्खस से नहीं मिला जो पाली हिल में मेरा पड़ोसी है। ऋषि के अनुसार, उससे भी ज्यादा अफसोस की बात यह है कि गुलजार ने उनकी किसी भी फिल्म का एक गाना, एक डायलॉग यहां तक कि सिंगल लाइन भी नहीं लिखी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।