मुंबई. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना खजाना खोल दिया है। ऋतिक, अक्षय कुमार और वरुण धवन के बाद अब डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने भी डेढ़ करोड़ रुपए डोनेट करने का एलान किया है।
सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा-अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के बाद मैं अपने पर्सनल फंड से एक करोड़ रुपए पीएम रिलीफ फंड में देने की घोषणा करता हूं।
सब्यसाची ने इसके अलावा सीएम राहत कोष में 50 लाख रुपए देने की भी घोषणा की है। सब्यसाची ने लिखा-'मैं पश्चिम बंगाल सीएम राहत कोष में 50 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि ये पैसा देश की स्वास्थय सुविधा को ठीक करने में इस्तेमाल होगा।'
सब्यसाची ने लिखा-मुझे नहीं चाहिए तारीफ
सब्यसाची ने अपने पोस्ट में आगे लिखा-'मैं आमतौर पर उन चीजों पर नहीं बोलता हूं जिसका सीधा संबंध मेरे काम से होता है। ये कोई दान नहीं है। ऐसे में मुझे इस काम के लिए कोई तारीफ नहीं चाहिए। हमारा द्वारा आज किया हुआ निवेश कल वापस हमारे पास लौटकर आएगा।'
सब्यसाची अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं- 'आज हम बतौर एक देश बहुत बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। चाहे अमीर हो या गरीब कोई भी इससे नहीं बचा है। आप सभी लोग अपने घर पर रहे और जिम्मेदार बनें।'
अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़ रुपए
अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'यह वो समय है जब केवल हमारे लोगों की जिंदगी मायने रखती है। और इसके लिए हम जो भी कर सकते हैं वो करना चाहिए। मैं अपनी बचत से नरेंद्र मोदी जी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान करने की शपथ लेता हूं।'
अक्षय कुमार के अलावा वरुण धवन ने 30 लाख रुपए पीएम केयर फंड में दान करने की अपील की है। इसके अलावा वरुण धवन ने महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में भी 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।